
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के नाना गाँव में कोविड 19 के नवीनतम गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु व्यापार मंडल एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की बैठक कर जन अनुशासन कमेटी नाणा गठन करने की बैठक नायब तहसीलदार नरेंद्र सिंह चौहान और ग्राम स्तरीय कोर कमेटी अध्यक्ष पी ई इ ओ बाबूलाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

नाना स्थानीय विद्यालय में अध्यक्ष ग्राम स्तरीय कोर कमेटी,जेट टीम, व्यापार मंडल एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ कोविड-19 के जारी नवीनतम गाइडलाइन की अनु पालना सुनिश्चित करने हेतु बाली उपखण्ड अधिकारी कन्हैयालाल मीणा निर्देशन में सर्वसम्मति से नाना ग्राम स्तरीय जन अनुशासन कमेटी का गठन किया गया।
इस कमेटी में कुल 20 सदस्य जिनमें संरक्षक नरेंद्र चौहान नायब तहसीलदार नाना ,अध्यक्ष सिराज मेमन ,उपाध्यक्ष शंकर लाल कुमावत एवं अन्य व्यापारी सदस्य मनोनीत किए गए।

इस दौरान ग्राम स्तरीय कोर कमेटी अध्यक्ष पी ई इ ओ बाबूलाल मीणा,ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह देवड़ा,मदन लाल जैन,गुमान सिंह,व्यापार मण्डल के नरेंद्र बाफना,निशार भाई,सिराज मेमन,बाबुभाई माली,ईश्वर भाई,जेट सह प्रभारी परबत सिंह राठौड़,आर आई श्रवण कुमार,रजाक मेमन,विक्रम जैन,परेश सोनी,श्रवण सोनी,रूपेश कुमावत,हितेश कुमावत,संतोष जैन, सहित व्यापारी मौजूद रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA