ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो मे रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए शिविर आयोजित_सुकरलाई

PALI SIROHI ONLINE

ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो मे रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य को लेकर कांग्रेस नेता महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई की और से रोहट क्षेत्र में आयोजित हो रहे रक्तदान शिविर में  लोगो का भरपूर सहयोग मिल रहा है इन शिविरों में स्थानीय युवाओ के साथ कोविड की वजह से बाहर से आये प्रवासी बन्धु भी रक्तदान के लिए आगे आ रहे है। इस कड़ी में बुधवार को तीसरे दिन वायद गांव में शिविर रखा गया। 

समाजसेवी बाबुसिंह राजपुरोहित वायद ने बताया कि टीम महावीरसिंह सुकरलाई एवं श्री गणपती मण्डल वायद के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्तदान किया गया। 

कांग्रेस नेता महावीरसिंह सुकरलाई की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र, मास्क एवं सेनेटाइजर दिए गए।

वही गणपति मण्डल की ओर से पाली से आई मेडिकल टीम का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

कांग्रेस नेता महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई ने रक्तदाताओं का आभार जताते हुए रोहट क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों,स्वयंसेवी संस्थाओं तथा युवाओ से अपील की है कि अपने अपने पंचायत क्षेत्र में इस तरह के शिविर आयोजित कर रक्तदान के पुनीत कार्य मे सहभगिता निभाये। 

इस दौरान विकास अधिकारी गौरव बिश्नोई, बीसीएमओ डॉ तेजपाल चारण, कार्यक्रम संयोजक गणपती मण्डल अध्यक्ष बाबुसिंह राजपुरोहित, सरपंच सोनाराम भील, पार्षद आमीन अली रंगरेज़, प्रकाश कुमार पटेल, ढलाराम मेघवाल, गणपत शर्मा, प्रदीप चारण, मेडिकल स्टाफ सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA