
PALI SIROHI ONLINE
रितेश अग्रवाल खुडाला फालना
खुडाला फालना नगर पालिका क्षेत्र मे पार्षद गुर्जर ने कोविड से बचाव की सामग्री सुपुर्द की
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार व पूर्व मंत्री बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत के प्रेरणानुसार नगरपालिका के पार्षद भावेश गुर्जर ने कोरोना वॉरियर्स व आम जनता के लिए कोरोना काल मे बचाव के लिए खुडाला फालना के राजकीय चिकित्सालय में मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी व पालिका अध्यक्षा ललिता रमेश शाह के सानिध्य में चिकित्सालय प्रभारी डॉ संजय बेदी व डॉ वंदना बेदी सहित चिकित्साकर्मी को कोविड के बचाव हेतु स्टीमर, ऑक्सोमीटर, सनेटरीज़ लिक्विड, मास्क, एनर्जी ड्रिंक सहित अन्य सामग्री सुपुर्द करी ।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता भोपालसिंह गुर्जर, जिला मीडिया प्रभारी गिरीश अग्रवाल, महामंत्री कर्मवीर मेवाड़ा, उपाध्यक्ष मनोज आईलानी, सरपंच करणसिंह राजपुरोहित, व्यापार मंडल सचिव चंपालाल भाटी, अमित मेहता, विकास बैरवा, सुजाराम चौधरी, कैलाश कुमावत, रमजान पठान, जितेंद्र कलावत,विकेश गुर्जर, सुरेन्द्रपाल चौधरी, नरेश चौधरी कयूम खान, चिकित्साकर्मी भवरलाल व रमेश कुमार सहित कार्यकर्ता मौजूद रहते हुए चिकित्सा प्रभारी ने भामाशाह गुर्जर का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA