
PALI SIROHI ONLINE
रितेश अग्रवाल ,फालना

कोरोना वाईरस की दूसरी लहर बहोत ही खतरनाक है ओर ईसी कोरोना वाईरस की दूसरी लहर ने पूरे भारत मे तबाही मचा रखी है ओर ईस कोरोना वाईरस की महामारी के कारण बहोत लोग बेघर हो गये है ओर बहोत से लोगो ने अपने परीवार के एक न एक सदस्य को खो दिया है।

ओर बहोत से लोगो के तो पूरे परिवार को ये कोरोना खा गया है ओर उसी को ध्यान में रखते हुए सरकार श्री के आदेश अनुसार बहोत सा राज्यो ओर गांवो में लोकडाउन कीया गया है ओर बहोत से शहरो मे रात्री करफयू भी कीया जा चूका है

ओर ईसी कोरोना वाईरस नाम की बीमारी का नाश हो ओर सभी लोग सुरक्षित ओर स्वस्थ रहै उसी के लीए आज रोज गुजरात के शक्ती पीठ अंबाजी मंदिर मे आए हुए अंबिकेश्वर महादेव मंदिर मे आज भगवान शिवजी की एक विशेष रुप से पूजा की गई ।
जिसमें भगवान शिवजी को एक हजार फल व एक हजार फूल व एक हजार बिली पत्र व एक हजार रुद्राक्ष के दाने व एक हजार समी पत्र से भगवान शिवजी का विषेश अभीषेक कीया गया ओर ये कोरोना वाईरस के नामकी बीमारी का भारत ही नही बल्कि पूरे विश्व से ईस बीमारी का सर्वनाश हो ।
ओर सभी लोग सुरक्षित ओर स्वस्थ रहे एसी जगत जननी मा अंबा से व भगवान शिवजी से पार्थना की। ओर अंत मे भगवान शिवजी की महा आरती कर भोग चढा कर भोलेनाथ की जय माजीसा ए नाद से कार्यक्रम की समाप्ती की गई
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA