झाड़ोली:अजीज प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद 32 परिवारों को राशन सामग्री भेट

PALI SIROHI ONLINE

रिपोर्ट किशन माली

ग्राम झाडोली (पिंडवाड़ा)में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा राउमावि झाडोली के परिसर में कार्यवाहक peeoश्रीमती निवेदिता चौहान,संस्था के ब्लॉक पिंडवाड़ा के समन्वयक श्री विक्रम सिंह द्वारा आवश्यकता वाले 32 परिवारों को सूखी राशन सामग्री के कीट (प्रत्येक कीट में 15kg आटा, तेल1लीटर,मसाले,2kg चावल,1kg मिक्स दाल,साबुन आदि सामग्री )का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में ग्राम निगरानी कमेटी के श्री लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल, तुकाराम वैष्णव, गोपाल रावल,परबत सिंह, दिनेश मीणा, भँवरलाल,मोहनलाल भील,हेमलता पाराशर,मो.हनीफ़, मोहनलाल डांगी (RI), हिम्मत भाई गर्ग, रिंकू गुर्जर आदि उपस्थित थे

।संस्था के समन्वयक द्वारा सभी लाभान्वित परिवारो को कोविड नियमो के पालन यथा मास्क लगाना,सोशल डिस्टेन्स की पालना,बार बार हाथों को साबुन से धोना,का आग्रह किया गया।संस्था द्वारा ग्राम निगरानी समिति के उपस्थित सदस्यों को कोविड सेफ्टी कीट भी वितरित किये जिसमे सेनेटाइजर, मास्क,ग्लब्ज शामिल है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA