बूसी में कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर ग्रामीणो में दिखा उत्साह

PALI SIROHI ONLINE

सुमेरपुर तहसील के बूसी में आयोजित 18+44 आयु के कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर ग्रामीणो में दिखा उत्साह ..
तीन सौ ग्रामीणों ने लगाए कोरोना वेक्सीन।

कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना संकमण बचाव को लेकर राज्य सरकार के द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत स्तर पर 18+44 आयु के वेक्सीनेशन का जायज़ा लेते हुए केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड, के पुर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा ने उपस्तिथ चिकित्सा कर्मियों एवं कोरोना फ़्रंट वरियर्स की होसला अफजाई करते हुए वेक्सीनेशन के लिए भारी संख्या आए जनता को कोरोना गाइड लाइन का सख़्ती से पलान करने का अव्हान किया।

इस अवसर निम्बाड़ा ने कहा की मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत के अव्हान पर क्षेत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से ज़्यादा से ज़्यादा आम जनता को जोड़ने के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी अधिकारी डॉ. रमेशचन्द्र चौधरी ने बताया कि यहां सोमवार को बूसी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के लिए कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर 18+44 आयु के कोरोना वेक्सिनेशन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया ।

इसमें 18+44 आयु के 300 ग्रामीणों के कोरोना बचाव के वेक्सीन लगाए गए।कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा ने उपस्थित ग्रामीणों को कोरोना वेक्सीन को पूर्ण रूप से सुरक्षित बताते हुए हुए कहा कि कोरोना महामारी के बचाव के लिए वेक्सीन बेहद जरूरी है टीका लगाने वाले सभी अपने साथियों को वेक्सीन,व कोरोना गाइड लाइन की पालना के लिए सहयोग करने की अपील की।

इस मौके पर कोर कमेटी की अध्यक्ष तरुण प्रिया बाहरठ,खोंड चौकी प्रभारी लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ,कानाराम राठौड़, हेमेंद्रसिंह ,गुलाम अहमद अंसारी, विनोद रहिंदा ,अरुणा पटेल,गटूदेवी,बूसी बिट अधिकारी शंभूराम पुनिया,कानिस्टेबल बलराम जाट, हिमताराम घाची, अरविंद बावल ,सन्तोष ,इंद्रा आदि ने अपनी सेवाएं दी ।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA