
PALI SIROHI ONLINE
आमलिया गाँव में सरपंच प्रतिनिधि रतन लाल मीणा सहित 20 लोगो ने लगवाया कोरोना टिका।
बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया के निर्देशन में आमलिया गाव में लगे कोरोना वेक्सीन टिका शिविर आयोजित हुआ।

आमलिया में कोरोना वेक्सीन टिका शिविर में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण टिका करण करवाए।इसके लिए कोरोना कोर कमेटी सदस्य सरपंच पोकरी देवी मीणा,ग्राम विकास अधिकारी मिश्रीलाल, सरपंच प्रतिनिधि रतन लाल मीणा, कार्यवाहक पी ई ई ओ असलम भाई, आर आई श्रवण कुमार, हेमाराम, कालूराम, मुकेश,बीएलओ कलाराम, ने पंचायत द्वारा लाऊड स्पीकर और घर घर सर्वे के दौरान कोरोना वेक्सीन टिके का महत्व और फायदों को समजाते हुए कोरोना से बचाव हेतु टिका लगवाना स्वास्थ के लिए फायदेमंद की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को प्ररेरीत किया।

इस टिका शिविर में नर्सिग कर्मी सुशीला कंवर एवं दिनेश कुमार, मदन सिंह भाटी, पंचायत सहायक संपत राम, अमृतलाल, गजेंद्र कुमार, आशा सहयोगिनी गौरी देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोनी देवी, ठंडी बेरी आशा सहयोगिनी विष्णु कुमार, ईमित्र संचालक मदन, शैतान मल एवं राशन डीलरो ने भी सेवाए दी।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA