घर घर पौधा लगाने की अपील पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत

PALI SIROHI ONLINE

घर घर पौधा लगाने की अपील पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत

शिवगंज उपखंड में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संस्था के संस्थापक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत धर्म पत्नी विमला देवी ने अपने पुत्र परम कुमावत व भाणेज प्रियाशु कुमावत के प्रथम जन्मदिन पर मोक्षधाम छावनी परिसर पर पीपल का पौधा रोपित कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया, वही रायचंद कालोनी पंवन कंवर धर्म पत्नी देवेंद्र सिंह व चेतन कुमावत ने जन्मदिन पर पौधा रोपण कर आमजन को प्रेरित किया ,

पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि मिशन द्वारा लाकडाउन में वन्यजीवों व दुर्गम पहाड़ी इलाकों में पशु पक्षियों के लिए जनसहयोग 500 किलो खाद्य सामग्री भी वितरण की गई,लाकडाउन में विलुप्त गौरेया संरक्षण के लिए रोजाना 400 अधिक परीडो में पानी भरा जा रहा ताकि कोई भी पक्षी प्यास से ना मरे,कुमावत व उसकी टीम अलसुबह पहाड़ी इलाकों में सर्वे कर वन्य जीवो के हलक तर अभियान के माध्यम से टैकरो के द्वारा पशु पक्षी व पौधा का संरक्षण जारी है,

पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने आमजन से अपील की पारिस्थितिकी तंत्र पेड पौधो की अहम भूमिका है वनस्पति के बिना जीवन असंभव है घर घर पौधा लगाये,कोरोना काल में प्रोटोकॉल की पालना करते हुए लोग अपने घर के आसपास या विश्व पर्यावरण दिवस पर गमले में पौधा रोपित करे ,और एक व्यक्ति एक पौधा मिशन को भेट करे ताकि उसे सार्वजनिक स्थानो पर प्रस्थापित किया जाये, घरो में वेस्ट प्लास्टिक की बोतलें, तेल के डिब्बे को काटकर उसमें उपजाऊ मिट्टी व खाद्य डालकर पीपल, बरगद, गुलर, नीम के पौधे रोपित करे जो पशु पक्षियों के लिए सर्वश्रेष्ठ वनस्पति है आने वाली पीढियों के लिए कभी आक्सीजन की कमी नहीं होगी

कार्यक्रम में समाज सेवी बिशन सिंह,- सोनम कंवर, गुलाब राम – पानी देवी,एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत-विमला देवी, देवेंद्र सिंह-पवन कंवर
उपाध्यक्ष राजेश कुमार मालवीया, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, योगेश सोनी,गट्टू देवी, नीता सुन्देशा, रुदराज कुमावत,चर्चिता सिंह, वासु सैन, चेतन कुमावत, विभुराज सिंह वीर्तीकाराज, करण परमार, खेताराम परमार, पुरण कुमावत का सहयोग रहा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA