सेवाड़ी गाँव में डॉक्टर पुलिस का हुआ सम्मान

PALI SIROHI ONLINE

सेवाड़ी हॉस्पिटल में डॉ श्रीकमल शर्मा,पुलिस चोकी प्रभारी महेंद्र सिंह्, पीईईओ गोपाल पारीक एव समस्त हॉस्पिटल स्टाफ का साफा एव माला पहनाकर स्वागत किया गया।

सेवाड़ी सरपंच पिंकी देवी चौधरी ने बताया की सेवाड़ी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ श्रीकमल शर्मा ने बगैर द्वेषभावना के चलते ग्रामीणों को कोरोना काल में सराहनीय सेवाए दी जो किसी से छुपी हुई नही।

व्ही सरपंच चौधरी ने कहा की सेवाड़ी पुलिस चौकी प्रभारी मय स्टाफ ने भी कोरोना में सड़को पर खड़े रहकर कोविड गाइड लाइन की पालना के बेहतर प्रबन्ध किये।

जिसमे वागाराम मीणा, सवाराम देवासी, लालाराम चौधरी ,बाबूलाल चौधरी, यसपाल सिंह,पिंटू भाई जैन, एडवोकेट जसवंत राज,लक्षमण भाई पालीवाल ,छगन भाई ,घिशुलाल चौधरी, हेमंत सोनी, तेजकरण व्यास, महेंद्र भाई जोशी एव समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA