पिण्डवाडा सरकारी अस्पताल में विधुत आपुर्ति हेतु बडे जनरेटर की सांसद ने की घोषणा

PALI SIROHI ONLINE

किशन माली पिंडवाड़ा की रिपोर्ट

पिण्डवाडा :सरकारी अस्पताल में विधुत आपुर्ति हेतु बडे जनरेटर मुहैया कराने हेतू सांसद की घोषणा

सांसद द्वारा हॉस्पिटल का निरीक्षण कर निर्देश दिए,

केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर वृक्षारोपण किया

पिंडवाड़ा/किशन माली

कोरोना महामारी के दौर में सिरोही जालौर सांसद देवजी एम पटेल रविवार को पिंडवाड़ा शहर के दौरे पर रहे, इस दरयान सरकारी अस्पताल की विविध व्यवस्थाओं का आक्समिक निरीक्षण किया एवं चिकित्सा टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जनरेटर सुविधा मुहैया करवाने की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार

सिरोही-जालौर सांसद देवजी पटेल द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल के दो वर्ष एवं सात वर्ष पुर्ण होने के उपलक्ष्य में पिंडवाड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सेवा कार्यक्रमो में शिरकत की। पुलिस थाने के समीप सनात्तन धर्म बाबा रामदेव आश्रम में वृक्षारोपण किया गया। इससे पुर्व सरकारी अस्पताल पंहुचकर चिकित्सा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते कोविड प्रभारी डा.कश्यप जानी से जानकारी ली। इस दरयान चिकित्सा अधिकारी द्वारा सांसद को जल्द आक्सीजन प्लांट लगवाने की जानकारी दी साथ ही बार बार विधुत कटौती होने से उपचार के दौरान कठिनाईया उत्पन्न होने की जानकारी दी गई। जिस पर सांसद देवजी पटेल ने 35 के वी जनरेटर सुविधा मुहैया करवाने की घोषणा की है। वही इस दौरान पालिकाध्यक्ष जितेन्द्र प्रजापत द्वारा नगर में बनी गंभीर पेयजल समस्या से अवगत कराये जाने के पर सांसद ने पालिका द्वारा पानी स्टोरेज टंकियो हेतू प्रस्ताव अनुशंसा भिजवाने को कहा है।

इनकी रही मौजुदगी-

सांसद के आगमन के अवसर पर स्थानीय विधायकसमाराम गरासिया, नगर पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र प्रजापत, भाजपा नगर अध्यक्ष महावीर यति, झाडौली मंडल अध्यक्ष लीलाराम प्रजापत, महामंत्री रमेश चौहान, हिमत पुरोहित, रणछोड़ रावल, सज्जन कुंवर, तिलोक प्रजापत, प्रदीप भांड, खीमाराम राठौर, जगदीश प्रजापत, माधुराम देवासी, कमलेश पुरोहित,अर्जुन पुरोहित झाडौली, पार्षद रतन जैन, लतीफ खान सहित नगर एवं झाडौली मंडल के कई कार्यकर्ता मौजुद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA