पिंडवाड़ा में 65 सिलेंडर क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट निर्माण की सामग्री पहुँची

PALI SIROHI ONLINE

किसन माली पिंडवाड़ा की रिपोर्ट

पिंडवाड़ा शहर में 65 सिलेंडर क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट निर्माण की हुई शुरूआत

करीब 52 लाख की लागत एवं अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट लिमिटेड व जेकेलक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड के सौजन्य से हो रहा है तैयार

पिण्डवाडा सिरोही

आदिवासी बहुतायत लोगो के स्वास्थ्य सुविधा का मुख्य केन्द्र पिण्डवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट सुविधा मुहैया करवाने की शुरूआत हो गई है। प्रदेश की बडी सीमेन्ट उधोग ईकाईयो में शुमार जे.के लक्ष्मी सीमेन्ट संस्थान व अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेन्ट के संयुक्त सहयोग से 65 सिलेंडर क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट की मशीनरी पिंडवाड़ा अस्पताल को सुर्पद की गई है।जानकारी के अनुसार कोविड महामारी के भयावह दुसरी लहर के दौरान कई

लोगो को ऑक्सीजन सुविधा के अभाव में जान गंवानी पडी थी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद एवं उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल ने इसे गंभीरता से लेते हुए पिंडवाड़ा उपखंड में काबिज दोनो सीमेन्ट ईकाईयों से सामाजिक सरोकार हेतू आग्रह किए जाने पर दोनों प्लांटों ने स्वीकृति दी थी। करीब 52 लाख की लागत एवं अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट लिमिटेड व जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड के सौजन्य से तैयार होने वाले ऑक्सीजन प्लांट की मशीनरी को उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल की मौजुदगी में पिण्डवाडा सरकारी अस्पताल को सुर्पुद की गई है।इस दरम्यान उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल द्वारा पिंडवाड़ा वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये। वही इस अवसर पर कोविड प्रभारी डा.कश्यप जानी ने उपखंड अधिकारी को बताया कि न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों व अधिवक्ताओं और उनके परिवारो के लिए वैक्सीनेशन शिविर आयोजित कर करीब 450 वैक्सीनेशन किया गया है।

इनकी रही मौजुदगी-

नगर पालिका चेयरमैन जितेंद्र प्रजापत, सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक अर्जुन दवे, कप्यूटर आपरेटर पंकज प्रजापत, पार्षद संजयगर्ग, कंपाउंडर देवी सिंह, नर्स मंजु बाला, सुमित्रा, सुनिता गुर्जर, लक्ष्मी मीणा,एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष नकुल ओझा, ईश्वर आदि मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA