इन स्थानों पर होगा 45 से अधिक की आयु के लोगों का टीकाकरण

PALI SIROHI ONLINE

इन स्थानों पर होगा 45 से अधिक की आयु के लोगों का टीकाकरण-
पाली। डिप्टी सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल ने बताया कि पाली शहर के बांगड़ अस्पताल में सखी सेंटर के पास बूथ पर, यूपीएचसी नाडी मोहल्ला, सोजत शहर में राजकीय अस्पताल में, जैतारण ब्लॉक में पंचायत समिति परिसर जैतारण, श्रीसीमेंट प्लांट डिस्पेंसरी रास, गरनिया, राजादंड, देवरिया, रोहट ब्लॉक में खुण्डावास, रानी ब्लॉक में रानी, खौड़, केरली, खारची ब्लॉक में खारची, सिरीयारी, जोजावर, कंटालिया, जाडन, दूदौड़, हिंगोला खुर्द, देसूरी ब्लॉक में सादड़ी, देसूरी, पनौता, बागोल, सोजत ब्लॉक में रायरा कलां, गुड़ाचुतरा, चंडावलनगर, बासना,

चंडावल स्टेशन, नईढाणी, सुमेरपुर ब्लॉक में बिठूड़ा, बिठिया, पोयाना, बाबा गांव, बिरामी गांव, बिरामी ढाणी, आकदड़ा, धोलपुरा, नया खेड़ा, खांडी, बड़गांवड़ा, रोजड़ा, रूपनगर, मूरडू, खिंदारा गांव, बलवना, जाखोड़ा, बापूनगर, फतापुरा, रामनगर, सुमेरपुर, तखतगढ़, रायपुर ब्लॉक में रायपुर, कुशालपुरा, पिपलिया कलां, देवली कलां, बाबरा, काणूजा, आकेली, निम्बेड़ा कलां, सिनला, बिराठियां खुर्द, हाजीवास, मेसिया, प्रतापगढ़, झाला की चौकी, बाली ब्लॉक में बाली, बेड़ा, फालना, सेणा, भीटवाड़ा, सेसली, बारवा, आमलिया, भन्दर,, कोठार, लाटाड़ा, भाटून्द, पैरवा, खेतरली, कोयलवाव, दांतीवाड़ा, दूदनी, मोकमपुरा, पाली ब्लॉक में खैरवा, गुड़ा एंदला, सांपा, आकड़ावास कलां, ठाकुरला, वडेरवास (रामपुरा), हेमावास (रामासिया), रूपावास, दयालपुरा में 45 प्लस से अधिक की आयुवर्ग के प्रथम व द्वितीय डोज एवं फ्रंटलाइन वर्कर व हैल्थ केयर वर्कर को द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA