लायन्स हनीष रावल ,लायंन्स क्लब्स इन्टरनेशनल सम्भागिय अध्यक्ष मनोनित

PALI SIROHI ONLINE

किशन माली पिंडवाड़ा की रिपोर्ट

पिंडवाड़ा/किशन माली

लायंन्स क्लब्स इंटरनेशनल के आगामी लायनवादी वर्ष 2021-22 के प्रांत 3233 ई 2 के निर्वाचित प्रांतपाल लायन सुधीर गोयल एवं पूर्व प्रांतपालो द्वारा निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन हनीष रावल को लायनवाद के माध्यम से उत्कृष्ट समाजसेवा व जीवदया के लिए किये कार्यो व प्रांत में इस वर्ष दिए गए बेहतरीन नेतृत्व के कारण आगामी वर्ष 2021-22 के लिए संभागीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
1 जुलाई 2021 से प्रारम्भ होने वाले नए लायनवादी वर्ष के लिए लायन हनीष रावल के नेतृत्व व समन्वय में सिरोही व पाली जिले के लगभग 15 लायंन्स क्लबो द्वारा इस वर्ष के ध्येय वाक्य “समन्वय के साथ सफलता” के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा गतिविधियों का आयोजन कर पीड़ित मानवता की सेवा , जीव दया , पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में वर्ष पर्यंत योजनाबद्ध तरीके से विशेष कार्य किये जायेंगे ।

इस अवसर पर लायंन्स क्लब पिंडवाड़ा के अध्यक्ष लायन महेश दान चारण ने क्लब से सम्भागीय अध्यक्ष नियुक्त होने पर खुशी व्यक्त कर बताया कि लायंन्स क्लब पिंडवाड़ा के हमारे युवा साथी लायन हनीष रावल ने वर्ष 2016 में लायनवाद से जुड़कर समाजसेवा व जरूरतमंदों की सहायता के अपने सफर की शुरुआत की थी । एवं क्लब के विभिन्न पदों कोषाध्यक्ष ,सचिव ,अध्यक्ष पद को सुशोभित करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देकर लायंन्स क्लब पिंडवाड़ा की एक विशिष्ट पहचान समाज सेवा के साथ आदिवासी क्षेत्र के जरूरतमंदों की सहायता करना ,स्वास्थ्य परीक्षण के शिविरों के साथ नेत्र चिकित्सा व मोतियाबिंद आपरेशनों के शिविरों का गाँव गाँव मे आयोजन करवाना, वृक्षारोपण एवं युवाओं द्वारा रक्तदान करवाने की अलख जगाकर विशेष पहचान बनवाई है ।

आपको प्रांत स्तर पर सर्वश्रेष्ठ सचिव ,सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष व बहुप्रांत स्तर पर एक्सीलेंट प्रेसीडेंट अवार्ड प्राप्त हुए है । आपकी अध्यक्षता में लायंन्स क्लब पिंडवाड़ा द्वारा किये कार्यो के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक्सीलेंट क्लब का अवार्ड भी मिला है ।लायन हनीष रावल के संभागीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर पूरे संभाग के लायन सदस्यों में हर्ष का माहौल है ।

इस अवसर पर हनीष रावल ने सभी वरिष्ठ लायन लीडरों को धन्यवाद ज्ञापित कर आने वाले वर्ष में सबके सहयोग व समन्वय के साथ उत्कृष्ट सेवा कार्यो को करने का विश्वास दिलाया ।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA