
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के ग्राम पंचायत कुरण में सरपंच सवदी बाई गरासिया और खेतरली सरपंच भूरा राम और ग्राम विकास अधिकारी मिश्री लाल कुरण और पी ई ई ओ हंसा राम कुरण की मौजूदगी में कोरोना योद्धाओ को आवश्यक सामग्री वितरण कर किया सम्मान।

ग्राम विकास अधिकारी मिश्री लाल ने बताया की कुरण और खेतरली गाँव में कोविड के चलते सेनेटाइज छिड़काव करवाया और ग्राम पंचायत की तरफ से कोरोना सर्वे में लगे कोरोना योद्धा कार्मिको को मास्क सेनेटाइज्र ग्लब्स और आवश्यक सामग्री भेट कर सम्मान किया गया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA