कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए भी पाली तैयार-सांसद चौधरी

अब कोई भी स्वास्थ्य केंद चाहे पीएचसी हो या सीएचसी सभी मे ऑक्सिजन की व्यवस्था होगी सुनिश्चित

सांसद ने पाली के विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों में सांसद निधि व निजी प्रयासों से विश्व स्तरीय उच्चगुणवत्ता युक्त 159 ऑक्सीजन कंसंन्ट्रेटर करवाए उपलब्ध

PALI SIROHI ONLINE

रितेश अग्रवाल ,फालना

पाली। कोरोना महामारी की तीसरी लहर से पाली संसदीय क्षेत्र को बचाने के लिए पाली सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने एक अभिनव पहल की है। सांसद ने अपने सांसद निधि कोष व निजी प्रयासों से स्थानीय प्रशासन को विश्व स्तरीय उच्चगुणवत्ता युक्त 159 ऑक्सीजन कंसंन्ट्रेटर को प्रदान किए हैं। यह सभी ऑक्सीजन कंसंन्ट्रेटर पाली संसदीय क्षेत्र की पाली, समुेरपुर, बाली, सोजत व मारवाड़ जंक्शन और जोधपुर जिले की औसियां, बिलाड़ा व भोपालगढ़ विधानसभाओं की सभी पीएचसी व सीएचसी को आवश्यकतानुसार प्रदान किए जाएंगे।


सांसद चौधरी ने सोमवार को किसान केसरी गार्डन पाली में इन सभी ऑक्सीजन कंसंन्ट्रेटर को पाली जिला कलेक्टर अंशदीप एवं कोविड प्रभारी पाली सावन कुमार चायल डीआईजी स्टाम्प, पाली को प्रदान किए। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सबसे अधिक हमारे गांवों को प्रभावित किया। हमारे गांव, हमारी रीढ़ की हड्डी है। देश की विकास यात्रा में सर्वाधिक योगदान गांवों को होता है। ऐसे में इनको कोरोना महामारी से सुरक्षित रखना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरक अगुवाई में भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता अपने-अपने प्रयासों के द्वारा कोरोना महामारी में प्रत्येक जीवन को बचाने में लगे हुए हैं। ऑक्सीजन की कमी से कोई परिवार अपने सदस्य को न खोयें, इसी संकल्प को लिए आज यह विश्व स्तरीय उच्चगुणवत्ता युक्त 159 ऑक्सीजन कंसंन्ट्रेटर प्रशासन को प्रदान किए गए हैं।
सांसद चौधरी ने आगे बताया कि गत दिनों संसदीय क्षेत्र में पीएचसी व सीएचसी के निरीक्षण में पाया कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए हमारा स्वास्थ्य सेवाओं का बूनियादी ढांचा मजबूत होना आवश्यक है। डॉक्टर्स, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आमजन के साथ बातचीत में यह भी सामने आया कि चिकित्सकीय उपकरणों के साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता ना होने के कारण गांवों के कोरोना मरीजों को शहरी सरकारी अस्पतालों व निजी अस्पतालों की ओर रूख करना पड़ता है। सुदूर ढाणी में रहने वाले मरीज को लंबी दूरी पर ले जाने में जान का खतरा हमेशा बना रहता है। ऐसे कई कारणों और इलाज के अभाव में गांव-गांव व ढ़ाणी-ढ़ाणी अनगिनत जानें गई। इलाज के अभाव न केवल जानें ही गई बल्कि परिवारों को निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज में भारी धनराशि भी व्यव करनी पड़ी। ग्रामीणों ने एक तरह से इस महामारी से दोहरी मार सही। उन्होंने अपनों को खोया भी और परिवार इलाज की व्यवस्था हेतु कर्ज में डूबा अलग।
सांसद चौधरी ने बताया कि ऑक्सीजन को कमी को दूर करने के लिए प्राणवायु की निर्बाध उपलब्धता के लिए उन्होंने सभी पीएचसी और सीएचसी केन्द्रों पर विश्व स्तरीय उच्चगुणवत्ता युक्त 159 ऑक्सीजन कंसंन्ट्रेटर को प्रदान किए है। कोरोना के खिलाफ जंग में पाली जिले को स्वास्थ्य सेवाओं पर मजबूत प्रदान करने के लिए आगे भी आवश्यक कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर सांसद चौधरी के अलावा प्रांत प्रचारक योगन्द्र, सेवा भारती समिति के सदस्य स्वरूपदान, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, जिला प्रमुख श्रीमती रश्चिमसिंह, सभापति श्रीमती रेखा-राकेश भाटी, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, जिलाध्यक्ष जोधपुर देहात दक्षिण जगराम विश्नोई, सिद्धार्थ सिंह, जिला महामंत्री सुनील भण्डारी, प्रदेश प्रतिनिधि पुखराज पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भंवर किसान केसरी, जिला मंत्री पूनमसिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मुकेश सीरवी, जिला कोषाध्यक्ष राम किशोर साहू, अल्संखयक मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीज कोहिनूर, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा हेमंत गदाणा, जिला प्रवक्ता त्रिलोक चौधरी, अशोक बाफना, जहीर मुकरानी, गणपत मेघवाल, पाषर्द दिलीप चौधरी सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहें।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA