
PALI SIROHI ONLINE
राव मुकेश पाल सिंह पिंडवाड़ा
गरीब व जरूरत मंद लोगो की सेवार्थ, पेशुआ निवासी उम्मेद कुंवर चारण आयी आगे

उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल को सौपे 65 राशन किट

पिंडवाड़ा सोमवार कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुये सामाजिक सरोकार के तहत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर1 में पदस्थापित संस्थाप्रधान पेशुआ निवासी उम्मेद कंवर चारण ने गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिये 65 राशन किट जिसकी कीमत लगभग 25000 हजार रुपये है, उपखंड अधिकारी हरी सिंह देवल को उपलब्ध कराएं गए।

वही अध्यापिका के इस मानवीय एवं पुनीत कार्य के लिये उपखंड अधिकारी देवल ने बधाई दी।वही राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील व लोंगो ने मानवता पूर्ण कार्य के लिये धन्यवाद दिया। वही अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंतगढ़ में कोरोना काल में जरुरत मंद लोगों के लिये 50 राशन किट सरपंच भीखाराम गरासिया व उपसरपंच गोवर्द्धन सिंह राव तथा ग्राम निगरानी दल की उपस्थिति में वितरण किये।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA