बाली उपखण्ड के कहि क्षेत्र में बिजली गुल,कहा हो रहा कार्य, जाने अधिकारी ने क्या कहा

PALI SIROHI ONLINE

बाली उपखण्ड के कहि क्षेत्र में बिजली गुल,कहा हो रहा कार्य जाने

बाली उपखण्ड में 33केवी लाइन पर फॉल्ट आने की वजह से बोया 220 केवी जीएसएस से पूरी विज्ञुत सप्लाई बंद हो गई है।

विधूत निगम बेडा के AEN अवधेश राज सिंह ने बताया की गर्मी के मौषम में विधूत लोड बढ़ने से तकनीकी फॉल्ट आया।


विधूत निगम बिजली उपभोक्ताओं को गर्मी के चलते जल्द विधूत आपूर्ति बहाल के लिए विधूत निगम की टीम देर रात कार्य कर रही है।

विधूत निगम बेडा के AEN अवधेश राज सिंह ने बताया टीम जल्द फॉल्ट निकाल देगी और विधूत सप्लाई जल्द से जल्द बहाल के प्र्यास किये जा रहे है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA