मुंडारा गाँव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मासिक बैठक आयोजित

PALI SIROHI ONLINE

मुंडारा गाँव में सेक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ.हितेन्द्र वागोरिया के निर्देशन मे चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाँ.गणपति सुबोध के नेतृत्व मे मासिक बैठक का हुआ आयोजन।नर्सिंग प्रभारी महेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया की चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ने समस्त स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशाओं को कोविड-19 के तहत पुरे सेक्टर मे प्रतिदिन डोर टू डोर सर्वे जारी रखते हुये आईएलआई एवं कोरोना पाजिटिव रोगियों को मेडिकल कीट के साथ नियमित माँनिटरिंग करने के दिये निर्देश।

क्षेत्र मे 45+ एवं 60+ आयु वर्ग के आमजन को गाईडलाईन अनुसार कोविड-19 वेक्सिन की प्रथम एवं द्बितीय डोज शत प्रतिशत लगवाकर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का माइक्रोप्लान उपलब्ध करवाने के दिये निर्देश ताकि उनका भी समय पर हो सके वेक्सिनेशन ।

चिकित्सा संस्थान पर रेपिड एन्टीजन टेस्ट से कोविड-19-रोगियों की जांच हेतु सदृढिकरण पर दिया जोर। संस्थान एवं उपकेन्द्रों पर कार्यरत स्टाफ को विभाग द्बारा आवंटित लक्ष्य पूर्ण करने, समस्त प्रकार के रिकॉर्ड अपडेट रखने एवं मुख्यालय पर रहने हेतु पाबंद किया गया।

मासिक बैठक मे.डाँ.गणपति सुबोध, डाँ.वसीम अकरम, महेन्द्रसिंह, लक्ष्मणसिंह,प्रकाश कुमार, मुकेश परिहार, नगराज,रेचल्लमा टीटी,निलम,विमला,डिम्पल, परेश,रमेश कुमार, मनरूप राम एवं क्षेत्र की समस्त आशायें उपस्थित रही।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA