
PALI SIROHI ONLINE
मोबाईल व नकदी लुट का 24 घण्टें मे पर्दाफाश, 02 बापर्दा मुलजिमान गिरफ्तार
घटना मे प्रयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल बरामद
पाली सदर पुलिस थाना अधिकारी भंवरलाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम को विशेष रूप से चोरी, नकबजनी व लुट की वारदातों का खुलासा करने के आदेश प्रदान किये गये। उपरोक्त आदेशानुसार पुलिस थाना सदर की टीम के प्रयास से
02 बापर्दा मुलजिमानों को दस्तीयाब कर लुट की वारदात का खुलासा किया गया। व प्रकरण की घटना मे
प्रयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल को जब्त किया गया।
रूपावास चौराया सरहद मण्डिया के पास
प्रार्थी श्रवण पुत्र चिमनाराम जाति मेघवाल निवासी रूपावास पाली के साथ पल्सर मोटरसाईकिल पर आये दो अज्ञात युवको

द्वारा मोटरसाईकिल पर जाते हुआ को रोककर मारपीट कर मोबाईल व नकदी को जबरदस्ती से छीन कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ था।
पुलिस ने घटनास्थल का मौका का निरीक्षण कर व घटना स्थल पर आने व जाने वाले रास्तो के सीसीटीवी
फुटेज तथा पूर्व में चालानशुदा मुलजिमानों को रेकर्ड प्राप्त कर तथा मुखबीर मामुर किये गये तथा आसूचना संकलन व मुखबिरान के आधार पर मालुमात कर पुछताछ की जाकर मुलजिमान की दस्तीयाबी
की, मुलजिमानों से मनोवैज्ञानिक अनुसंधान जारी है और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता हैं।
वारदातों में शरीक अन्य मुलजिमानों की दस्तीयाबी के प्रयास जारी है। मुलजिमानों से प्रकरण की घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। बापर्दा गिरफतार सुदा मुलजिमान से जिला हाजा मे हुई अन्य वारदातो के बारें में गहनता से पुछताछ जारी है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA