
PALI SIROHI ONLINE
इन स्थानों पर होगा 45 से अधिक की आयु के लोगों का टीकाकरण-
पाली। डिप्टी सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल ने बताया कि पाली शहर के बांगड़ अस्पताल में सखी सेंटर के पास बूथ पर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाडी मोहल्ला व मंडिया गांव में, सोजत शहर में राजकीय उपजिला अस्पताल के बूथ संख्या 2 में, खारची ब्लाॅक में सीएचसी खारची, पीएचसी केंद्र धनला, गुड़ारामसिंह, सबसेंटर चेलावास, निम्बली, देवली, वाड़िया, गुड़ादुर्गा, जैतारण ब्लाॅक में सीएचसी निमाज, राजकीय विद्यालय रास, गणेशपुरा,

खेड़ा रामगढ़, पाली ब्लाक में सीएचसी मणिहारी, पीएचसी खैरवा, राजकीय विद्यालय विद्यालय डेण्डा, बाणियावास, आकेली, भांवरी, रामासिया, भालेलाव, भांगेसर, रूपावास, सुंदेलाव, कानेलाव, रायपुर ब्लाॅक में पीएचसी गिरी, सबसेंटर बूटीवास, लिलाम्बा, बिराठियां खुर्द व बिराठियां कलां, रानी ब्लाॅक में सीएचसी रानी, पीएचसी खिंवाड़ा, सबसेंटर कीरवा, निम्बाड़ा, राबड़िया, रोहट ब्लाॅक में सीएचसी रोहट, सोजत ब्लाॅक में सीएचसी सोजतरोड़, बगड़ी नगर, पीएचसी धाकड़ी, सबसेंटर बोयल, झूपेलाव, शिवपुरा, थरासनी, रेन्दड़ी, गुड़ारामसिंह, बिंजागुड़ा, देसूरी ब्लाॅक में सीएचसी सादड़ी, नाडोल, घाणेराव, बाली ब्लाॅक में सीएचसी बेड़ा, सेवाड़ी, मुण्डारा, लुणावा, नाणा, चामुण्डेरी, शिवतलाव, बिसलपुर, सबसेंटर कोट बालियान, धणी, सीएचसी सुमेरपुर, सांडेराव, कोसेलाव, तखतगढ़ में 45 प्लस से अधिक की आयुवर्ग के प्रथम व द्वितीय डोज एवं फ्रंटलाइन वर्कर व हैल्थ केयर वर्कर को द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA