पाली में जागरूकता साईकिल रैली पर हुई पुष्प वर्षा

PALI SIROHI ONLINE

पाली, 29 मई। कोरोना महामारी के संक्रमण की भयावहता के प्रति आमजन को जागरूक करने के मकसद से जिला प्रशासन ने शनिवार को मंथन सिनेमा तिराहे से लेकर हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी तक साईकिल रैली निकाली। साईकिल रैली का रास्ते में जगह-जगह आमजन ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। रैली के दौरान जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने आमजन से कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव तथा सतर्कता बरतने की अपील की।

इस दौरान अधिकारियों ने दो गज की दूरी रखने के साथ मास्क पहनने के लिए भी जागरूकता जताई।
जिला कलक्टर अंश दीप व पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के नेतृत्व में निकाली गई साईकिल रैली को शनिवार सवेरे मंथन सिनेमा तिराहे से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया गया। साईकिल रैली शहर के सुभाष सर्किल, मिल गेट, सुभाष नगर, भटवाड़ा, नया हाउसिंग बोर्ड होते हुए पुराना हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के बाहर पहुंच सम्पन्न हुई। शहर के विभिन्न चैराहों पर आस-पास के मोहल्लेवासियों ने पुष्पवर्षा कर साईकिल रैली में शामिल अधिकारियों का स्वागत किया।

साईकिल रैली में जिला कलक्टर अंश दीप, पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. तेजपाल, सीईओ सिटी निशांत भारद्वाज समेत पुलिस लाईन के जवान, यातायात पुलिस कर्मी, आरएसी के जवान, पुलिस मित्र संगठन के सदस्य तथा आमजन शामिल हुए।

हाउसिंग बोर्ड स्थित पुलिस चौकी के बाहर साईकिल रैली के समापन पर जिला कलक्टर अंश दीप ने आमजन तथा पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने विभाग के जवानों से अपने अपने कार्य क्षेत्र वाले इलाकों में कोरोना महामारी के संक्रमण से पैदा होने वाले खतरों से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि सभी विभागों के आपसी समन्वय से पाली जिले में कोरोना महामारी का संक्रमण विकराल रूप नहीं ले पाया है और अब नये मरीजों में कमी आने लगी है।

आमजन को इसी तरह शासन-प्रशासन की और से किए जा रहे प्रयासों में सहयोग कर कोरोना को हराने में अपना योगदान देना होगा।

साईकिल रैली के बाद कोरोना की दूसरी लहर के चलते पुराना हाउसिंग बोर्ड स्थित पुलिस चौकी में चिकित्सा विभाग की टीम ने पुलिस कर्मियों का रेपिड एंटीजन टेस्ट कर हाथों-हाथ रिपोर्ट सौंपी। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में साईकिल रैली शामिल हुए सभी पुलिस कर्मियों का रेपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया।

इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी सवाईसिंह, यातायात प्रभारी निरमा विश्नोई समेत कई पुलिस कर्मियों की मौजूदगी रही।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA