केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले आपदा में अवसर कांग्रेस की पुरानी कला

PALI SIROHI ONLINE

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोरोना वैक्सीन पर भ्रम फैलाने का कांग्रेस पर लगाया आरोप

बालेसर हाउस में इंदा परिवार से मिल जानी क्षेत्र की समस्या

पाली मारवाड़
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोरोना वैक्सीन पर भ्रम फैलाने को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाए।शनिवार को दिल्ली से जोधपुर की ओर जाते समय बर बालेसर हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस कोरोना काल में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है।कांग्रेस दल को आपदा में भी अवसर को तब्दील करने की पुरानी कला है।शेखावत ने कहा कि ये लोग सत्ता के लालच और सियासी नफरत में बेगुनाह जिंदगियों से खेलने में रत्तीभर भी संकोच नहीं करते। कांग्रेस के डीएनए में भ्रम फैलाने वाली बयानबाजी का वायरस है, जिसकी वैक्सीन जनता बनाएगी।


शेखावत ने बालेसर हाउस में इंदा परिवार से मिलकर क्षेत्र के हाल चाल जाने। बर की पूर्व सरपंच गजेंद्र सिंह इंदा के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए शेखावत ने कहा कि उनके कार्यकाल में गांव का चहुंमुखी विकास हुआ है। उनके द्वारा करवाए गए कार्य का मैं भी कायल हूं। इंदा द्वारा किये गये क्षेत्र में वृक्षारोपण की पूरी पूरी प्रशंसा की।

पूर्व पंचायत समिति सदस्य इंदा ने रखी गांव की समस्या…

पूर्व पंचायत समिति सदस्य व प्रतिपक्ष नेता कान सिंह इंदा ने क्षेत्र में फ्लोराइड युक्त पानी की समस्याओं के साथ बर चिकित्सालय पीएचसी से सीएचसी में क्रमोन्नत करवाने की मांग के साथ विविध समस्याओं से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत को अवगत करवाया। शेखावत ने इनकी माता जी से आशीर्वाद जोधपुर रवाना हुए।

आखरी घर तक पहुंचे नल कनेक्शन…

कोविड-19 महामारी के बावजूद पिछले एक वर्ष में हमने देश के 3.34 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइपलाइन के जरिये नल कनेक्शन प्रदान किए हैं, जबकि आजादी के बाद से अगस्त 2019 तक 3.23 करोड़ ग्रामीण परिवारों को ही पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए गए थे। 1 फरवरी 2021 तक देश के 6.56 करोड़ ग्रामीण आवासों तक नल से जल पहुंचाया जा चुका है। प्रतिदिन दो लाख से अधिक घर जल जीवन मिशन से जुड़ रहे हैं।

कठिन समय में साहस-शांति की मिसाल है हम भारतीय…

मैंने बचपन के दिनों में माताओं-बहनों को सिर पर मटकी उठाए कोसों दूर चलकर पानी लाते देखा है। तब सोचता था कि आखिर इस देश में वह दिन कब आएगा, जब देश के हर घर में नल की व्यवस्था होगी। सरकार का लक्ष्य प्रत्येक घर में पानी पहुंचे। हमारालक्ष्य आखिरी पंक्ति के आखिरी व्यक्ति की मूलभूत समस्याओं का समाधान तलाशना है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA