
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के जवाई बांध स्टेशन से पटरी पटरी पैदल निकले दो दोस्त,थके तो सोये पटरी पर अचानक आई ट्रेन एक की मौत तो दूसरा चोटिल
पाली जिले के नाना थाना पुलिस हेड कास्टेबल कीका राम चौधरी ने बताया की सुमेरपुर के नेतरा के निकट रोजडा गाँव में पशु चराने के लिए कहि नोकरी करते थे की अचानक दोनों वहा से घर के लिए निकले
रोजडा से पैदल जवाई बांध तक आये और जवाई बांध से पटरी पटरी रवाना हुए और नाना थाना क्षेत्र के चामुंडेरी के निकट मामाजी फाटक के आगे एलएंडटी

के करीब पटरी पर सो गए थके हारे थे गहरी नींद आई और अचानक ट्रेन आई तो दिनेश पुत्र सवा गरासिया 16 वर्ष निवासी रावस की नींद खुली और चिल्लाते हुए भागा जो खुद गिरने से जख्मी हुआ। दूसरा केरा पुत्र हकता गरासिया उम्र18 वर्ष निवासी लोहारसा जिला उदयपुर की ट्रेन से मौत हो गई।
सुचना मिलते ही पुलिस हेड कास्टेबल कीका राम चौधरी मय जाब्ता घटना स्थल पहुचे और शव को कब्जे में लिया और कुछ दुरी पर मिले घायल से पूछताछ की तो दिनेश दहरा सहमा होने से पुलिस को गलत पते बताता रहा आखिर पुलिस ने दिनेश को अपने तरीके से पूछा और कार्य कहा करते थे तो मालिक से मृतक की पहचान पता मिला।
नाना थानाधिकारी भवरलाल माली और हेड कास्टेबल कीका राम चौधरी ने परिजनो को इतला कर बुलाया और शव सुपुर्द किया और घायल दिनेश का उपचार करवाया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA