
PALI SIROHI ONLINE
छोटी दुदनी में मुक पशुओ की सेवा को आगे आये यूवा
बाली उपखण्ड के छोटी दुदनी गाँव के युवा कमेठी के सहयोग से मुक पशुओ की सेवा के लिए टेक्टर टोली मे हरा चारा भरकर गाँव के जगह जगह पशु स्थलो पर हरा चारा पशुओ को वितरण किया गया।

जिससे पशुओ को भूख से बचाया जा सके। इस पहल को लेकर गाँव के लोग बढ चढकर भाग ले रहे है।
भीषण गर्मी मे मुक पशुओ के लिए हरे चारे की व्यवस्था की सौगात देने वाले युवा कमेंठी के रतन लाल पुजारी, यशपाल सिंह,गणपत सिंह, स्वरूप सिह गोर्वधन सिंह, अकुशं सिहं सहित कई जीवदया प्रेमी पशुओ की सेवा में लगे हुए है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA