
PALI SIROHI ONLINE
भीमाना में सरपंच प्रतिनिधि दीपाराम गरासिया और पूर्व जिला परिषद सदस्या रेणुका पत्नी ओम दवे सहित खबर लिखे जाने तक 20 लोगो ने कोरोना वेक्सीन टिका लगवाया।
सरपंच प्रतिनिधि दीपाराम गरासिया ने कहा की आदिवासी भाई बहन किसी अफवाह में ना आये गरासिया ने कहा कोविड वेक्सीन है एक दम सुरक्षित मेने भी लगवाया टिका आप भी लगवाये टिका।

पूर्व जिला परिषद सदस्य रेणुका दवे ने कहा कोविड वेक्सीन टिका 18 से 45 सेसन भिमाना में होने के चलते मेने भीमाना जाकर टिका लगवाया और अपने आप को कोविड से सुरक्षित किया आप सभी भी लगवावे टिका।

आदिवासी क्षेत्र में वेक्सीन को लेकर अफवाहो को का भय दूर करने के लिए पाली जिला कलेक्टर अंशदीप पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सोनी कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी कन्हैयालाल मीणा ने क्षेत्र का दौरा कर आदिवासी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अधिकारी कार्मिको की बैठक ली थी। उसी परिणाम सवरूप भिमाना पुलिस चौकी में पूर्व में कार्यरत रहे नाना पुलिस थाने के सहायक थाना अधिकारी पुखराज जणवा चौधरी पी इ ई ओ शिक्षक आंगनवाडी और पंचायत कर्मचारी और जनप्रतिनिधियो की मेहनत सफल होती नजर आई और आज आदिवासी भाई बहनो ने वेक्सीन के प्रति रुझान दिखाया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA