विधायक राणावत ने काकराड़ी भीमाना वेक्सीन स्थल का किया निरीक्षण,वेक्सीन के प्रति आदिवासियों को जागरूक किया

PALI SIROHI ONLINE

बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत बाली क्षेत्र के काकराड़ी भिमाना सहित विभिन्न गांवो के दौरे पर रहे। इस दौरान बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने काकराड़ी व भिमाना चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सालय में चल रहे कोरोना कोविड वेक्सीन स्थल का जायजा लेकर व्यवस्थाओ को देखा।

इस दौरान बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत काकराड़ी चिकित्सा अधिकारी डॉ राम किशोर जाट और भीमाणा चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील भाटी से चर्चा कर कोरोना काल के चलते आदिवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले को लेकर चर्चा की।

काकराड़ी चिकित्सालय में पेयजल की समस्या बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह रानावत को बताते हुए चिकित्सालय प्रांगण में पेयजल व्यवस्था के स्थाई प्रबन्ध की मांग की गई।

बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने आदिवासी क्षेत्र में कोविड वेक्सीन को लेकर फेल रही विभिन्न भ्रांतियों पर विराम लगाते हुए आदिवासी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो से चर्चा करते हुए आदिवासी भाइयो और मातृ शक्तियो से समजाइस करते हुए कहा कोरोना महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय कोविड वेक्सीन टिका लगवाये और गाइड लाइन की पालना करे की समजाइस करते हुए जागरूक कीया।

कोरोना काल के चलते श्रमिको और किसानो को रोजगार की समस्या के चलते परेशानी का सामना ना करना पड़े को लेकर बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने क्षेत्र में मनरेगा कार्य सभी जगह शुरू कर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करवाने की बात कहि।

इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि सामंता राम गरासिया,भीमान सरपंच प्रतिनधि दीपाराम गरासिया,काकराड़ी सरपंच राजाराम गरासिया,मेल नर्स फस्ट जसाराम,लेब टेक्नीशियन गजेन्द्र सिंह राणावत भी मोजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA