
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बर क्षेत्र में आकाशीय बिजली से बचे, तो करंट से मरे दो यूवक।
10 फीट की ऊंचाई पर ही झूल रहे थे तार, शिकायत के बाद भी डिस्कॉम ने नहीं हटाए ।
विद्युत पोल पर गिरी आकाशीय बिजली, करंट से 2 युवाओं की मौत।

रायपुर उपखंड के मगरा क्षेत्र के नानना गांव के सरपंच शौकत काठात ने बताया कि इंसाफ एवं हनीफ काठात अपने घर की तरफ जा रहे थे । इस दौरान रास्ते में झूल रहे बिजली के तारों पर आकाशीय बिजली गिरने से तार टूट कर उनके ऊपर गिर गए ।
सरपंच काठात ने दोनों को तुरंत ब्यावर स्थित राजकीय अमरतकोर चिकित्सालय में पहुंचाया।
जहां इलाज के दौरान दोनों की हो गई मौत ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA