
PALI SIROHI ONLINE
राव मुकेश पाल सिंह पिंडवाड़ा की रिपोर्ट
दूसरी विधानसभा में दखलंदाजी के बजाय अपनी विधान सभा क्षेत्र की समस्याएं दुरुस्त करे लोढा-पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया
निर्दलीय विधायक केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए दूसरी विधान सभा क्षेत्र में दखलंदाजी कर रहे है
पिण्डवाडा। पिण्डवाडा नगर सहित पिंडवाड़ा आबू विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व कोविड सेंटर का प्रशासन व सिरोही निर्दलीय विधायक संयम लोढा के दौरे को स्थानीय विधायक ने सोशल मिडिया के माध्यम से सरकार एवं प्रशासन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि सरकारे आती जाती रहती है, प्रशासन अपना कर्तव्य न भुले वही शहर में चिकित्सा प्रशासन द्वारा शहर में सिरोही विधायक के साथ निरीक्षण करने पर सवाल खडा करते हुए जिला कलेकटर से जवाब मांगा कि मेरे विधानसभा में आगमन पर प्रशासन ने उन्हे सुचना क्यूं नही दी।विधायक गरासिया ने निर्दलीय विधायक लोढा के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केवल थोथी वाह वाही लेने के लिए पिंडवाड़ा में सिरोही विधायक संयम लोढा दौरा कर अपने साथ प्रशासन के लोगो को लेकर मिडिया की सुर्खिया बटोरने का काम रहे हैं, जबकि विधायक लोढा के खुद के विधानसभा क्षेत्र में हो रहे घोटाले,

जिला अस्पताल में अव्यवस्था व वेंटिलेटर के नाम पर हुई धांधली ,अंकिता नर्सिंगहोम द्वारा सीटी स्कैन पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत वसूलने पर भी मौन है।वही शिवगंज में रेडमिशिविर इंजेक्शन की कालाबाजरी के मामले सामने आ रहे हैं।लेकिन विधायक लोढा अपने क्षेत्र से बाहर नजर आते रहते हैं तथा सोशल मिडिया में जारी विडियों व प्रेसनोट मे गरासिया ने कहा कि विधायक लोढा एवं राज्य सरकार पर गहरा तंज कसते हुए कहा कि ये बताए कि जिले में वैक्सीन उपलब्ध नही हो पा रही है राज्य सरकार की ओर कोई व्यवस्था नही है,जिले कोरोना मरीजो का उपचार भामाशाहो के भरोसे चल रहा है जब कि सरकार की कोई व्यवस्था नही है, बावजुद लुखी वाह वाही लेने में जुटे हैं ।पिण्डवाडा-आबू विधायक गरासिया ने कहा कि मेरे द्वारा प्रशासन के समक्ष वार्ता में पिण्डवाडा में कोविड सेन्टर शुरू करवाने की मांग की थी जिसमें अल्ट्राटेक सहित स्थानीय स्वयंसेवी संस्था व भामाशाहों ने सहयोग का आश्वासन दिया था कोविड सेन्टर शुरू होने पर स्थानीय सांसद देवजी भाई पटेल द्वारा निजि स्तर पर छ: आक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीने एवं भामशाहो द्वारा छ: मशीने उपलब्ध करवायी है तथा दो दिवस के दरमयान दस बेड हेतू व्यवस्था सुचारू की गई है। जरूरत पडने पर यह संख्या और भी बढाई जा सकती है। गरासिया ने कहा कि मेने स्वयं ने नितोड़ा व भारजा स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया मौजूद व्यवस्था का जायजा लिया। वही विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि मै खुद भी जनता के आशीर्वाद से तीन बार विधानसभा सदस्य रहा हु ओर दो बार सरकार में भी लेकिन इस तरह की ओछी राजनीति हमने कभी नही की। ये तो केवल सिरोही विधायक संयम लोढा ही सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का ठेका लेकर रखा हुआ है । विधायक गरासिया ने जिले के प्रशासन को आगाह किया वे लोगो की सेवा के लिए है न किसी नेता के आगे नंबर बढाने के लिए मानवता को ध्यान में रखकर लोगो की सेवा करो। सरकारे आती जाती रहती है अपना कर्तव्य मत भूलो।अंत में विधायक समाराम गरासिया ने राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं निर्दलीय विधायक संयम लोढा से सवाल करते हुए जानकारी मांगी है कि वे बतायें कि जिले में वेक्सीन को लेकर सरकार की क्या व्यवस्था है, 18 वर्ष से ऊपरवाले लोगो को कब तक वैक्सीन मिल पाएगी, जिले में बन्द पड़े वेंटिलेटर कब तक शुरू होगें, स्वरूपगंज में निजी अस्पताल की लापरवाही में लिप्त दोषी अधिकारियों पर क्या कार्रवाई कब होगी। वही विधायक गरासिया पिंडवाड़ा के पूर्व भृष्ट तहसीलदार व सिरोही अस्पताल की सड़क मामले में कटाक्ष करते हुए गरासिया ने कहा पिंडवाड़ा के भृष्ट तहसीलदार कल्पेश जैन व उनकी पत्नी द्वारा लाखो की भारतीय मुद्रा गैस चूले पर जला दी गयी यह संभवत देश का पहला प्रकरण होगा जिसमे lPC की धारा 489 के तहत 10 वर्ष की सजा होती है।लेकिन इस मुद्दे पर दूसरी विधानसभा में दखलंदाजी करने वाले विधायक लोढा चुप क्यों है।जिला अस्पताल के बाहरी सड़क करीब 3 माह से टूटी पड़ी है सड़क की दुर्गति हो रही है ।जिससे मरीजो को अस्पताल आवाजाही के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वही पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया ने कहा है कि अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्या का निस्तारण करने के बाद सिरोही विधायक संयम लोढ़ा दूसरे क्षेत्र की चिंता करें।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA