
PALI SIROHI ONLINE
सोजत सिटी पुलिस ने शातिर दुपहिया वाहन चोर गेंग पकड़ी,एक मुलजिम व तीन विधिस सर्घषरत बालाको के कब्जें से चोरी की कुल 12 मोटरसाईकिल बरामद।
पाली जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में वाहन चोरी की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली डॉ तेजपाल सिंह व डा. हेमन्त कुमार वृताधिकारी वृत सोजतसिटी के सुपरविजन में मन् रामेश्वर भाटी नि.पु. थानाधिकारी सोजतसिटी के नेतृत्व में थाना हाजा से टीम ने एक मोटर साईकिल पर सदिग्ध दो जवान उम्र के लडको को कोविड 19 महामारी के दौराने घुमते हुये पाये गये। जिनको संदिग्ध होने पर नाम पता पुछा तो अपना नाम राजसिह पुत्र भंवरसिह रावत उम्र 18 साल नि0

सालाकोट थाना सेन्दडा व विधि से सर्घषरत बालक को दस्तीयाब कर पुछताछ कि गई तो आरोपी व विधि से सर्घषरत बालक ने पुछताछ पर मोटरसाईकिल चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया। एव अन्य सहयोगी विधि से सघर्षरत बालको के कब्जे से कुल 09 वाहन मोटर साईकिल बरामद की गई जो जिसमें से 04 वाहन थाना हाजा के प्रकरण में मतलुब होने से जब्त की गई। व अन्य 08 मोटर साईकिल अन्य स्थानो से चोरी की होना पाये जाने से धारा 102 जाफौ में अलग से जब्त की गई।
उक्त वाहन मुलजिम द्वारा जैतारण, बर, ब्यावर, अजमेर, गुलाबपुरा, इत्यादी स्थानो से चोरी करना स्वीकार किया है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA