पाली जिला कलक्टर ने कोरोना महामारी संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के प्रति अभी से गंभीर, जागरुक एवं सतर्क रहने की अपील की

PALI SIROHI ONLINE

पाली, 28 मई। जिला कलक्टर अंश दीप ने आमजन को कोरोना महामारी संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के प्रति अभी से गंभीर, जागरुक एवं सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर सजगता बरतें और संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जरूरी सभी उपायों तथा गाईड लाईन का पूरा-पूरा पालन करें तथा कराएं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि कहीं भी किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरतें, सभी प्रकार से पूरी एहतियात बरतें और खासकर अपने बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति विशेष गंभीर रहें। उन्होंने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन महामारी नियंत्रण के लिए युद्धस्तर पर चैतरफा प्रयास कर रहा है।और इससे सकारात्मक माहौल बना है।

उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में जरूरी चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुदृढ़ किया गया है और ऐसे में शासन-प्रशासन के प्रयासों में कहीं कोई कमी नहीं है। फिर भी हरेक नागरिक को इस दिशा में पूरी-पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है। मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, सभी प्रकार की सावधानियां रखें।

माता-पिता और परिजन अभी से अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखना आरंभ कर देंगे तो बाद में कोई दिक्कत नहीं आएगी और हमारे बच्चे इस महामारी से बचे रहेंगे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA