
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर ग्रामीण इलाके में नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले माफिया के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने यहां ड्रग माफियाओं के कब्जे से 1 लाख 80 हजार नशीली गोलियां बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
नशीली दवाओं की यह खेप एक पिकअप में प्याज की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी।

बरामद की गई दवा का बाजार मूल्य लाखों रुपये बताया जा रहा है।
ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने वाले बाप थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज एक पिकअप गाड़ी को रुकवाया। जांच के दौरान पाया गया कि प्याज की बोरियों के नीचे छह कार्टून में छिपाकर रखी गई थी। उन कार्टन को खोलकर देखा तो उनमें नशे की गोलियों की मिली. कार्टन में टामाडोल नामक नशे की एक लाख अस्सी हजार गोलियां बरामद हुई. इस पर पुलिस ने तस्कर गंगानगर निवासी इलियास को गिरफ्तार कर लिया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA