
PALI SIROHI ONLINE
पाली। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के निर्देशानुसार केंद्र की मोदी सरकार को सफलता पूर्वक 7 वर्ष व दूसरे कार्यकाल के दो पूर्ण करने पर पाली जिले में होंगे कई प्रकार के सेवा कार्य ।
जिला मीडिया प्रभारी गिरीश अग्रवाल व जिला प्रवक्ता त्रिलोकराम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार के सानिध्य व दिशा निर्देश में मोदी सरकार द्वारा देश को आर्थिक व सामाजिक उपजे दुष्प्रभावो सहित देश को सफलता पूर्वक नियंत्रित करने पर जिले के 40 ही समस्त मंडलों में मोदी सरकार के 30 मई को 7 वर्ष पूर्ण करने पर 28 मई से लगाकर 30 मई तक अनेकों प्रकार के सेवा कार्य किये जायेंगे जिसमे रक्तदान करने, सामाजिक जागरूकता,

मास्क वितरण, रोग प्रतिरोधक क्षमता किट वितरण, आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण, सूखा राशन किट वितरण, भोजन वितरण, सनेट्रेज करना, फल वितरण, गांवों में थर्मल स्केनर एवं आक्सीमीटर के माध्यम से स्क्रीनिंग करना, स्वच्छ्ता संदेश व अन्य प्रकार के सेवा कार्य जिले के प्रत्येक मंडलो में आने वाले पार्टी के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर सेवा कार्य किये जायेंगे ।
सेवा कार्य की तैयारियों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार ने प्रदेश पदाधिकारियों व जिला पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जिले के प्रत्येक मंडल में वर्चुअल बैठक आयोजित कर मंडल के अध्यक्षों सहित मंडल कार्यकारिणी व मंडलों के प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये है ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA