चामुंडेरी विघालय में सर्वेदल पक्षीशन शिविर आयोजित हुआ

PALI SIROHI ONLINE

चामुंडेरी विघालय में सर्वेदल पक्षीशन शिविर आयोजित हुआ

चामुंडेरी राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय में सर्वेदल पक्षीशन शिविर पी इ ई ओ हेमन्त कुमार शर्मा और चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ नवरत्न अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जहा कोरोना घर घर सर्वे मेडिकल किट वितरण गाइड लाइन पालन का कर्मचारियों को पक्षिशन दिया गया।

इस दौरान डॉ नवरत्न अग्रवाल, अध्यक्षता हेमंत कुमार शर्मा पीईईओ चामुंडेरी, देवाराम पीईईओ लुंदाडा, पीईईओ कोठार बिशन सिंह, हरभजन सिंह पीईईओ मालनू, मेल नर्स प्रथम ओम प्रकाश, एल टि झनक भान सिंह राठौड़, कंप्यूटर ऑपरेटर भूपेंद्र कुमार,सुपरवाइजर महावीर सिंह समस्त BLO, एवं ANM,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सर्वे दल सदस्य मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA