
PALI SIROHI ONLINE

रानी ग्रामीण विकास विज्ञान समिति, (ग्राविस)-जोधपुर एवं सोशल सर्विस सोसायटी बीजोवा पाली के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को महावीर नगर स्थित सोसायटी परिसर में जरूरतमंद लोगों को फूड एवं हाइजीनिक किट वितरित किये गये।
रानी तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो,सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत, कार्यक्रम संयोजक राजकमल पारीक, उपसरपंच रामलाल प्रजापत, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती तरुणी राकेश मेवाड़ा के सानिध्य में खाद्य सामग्री के 200 किट वितरित करने की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर तहसीलदार पालीवाल ने कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन की पालना के साथ ही मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग आदि की जानकारी दी।
क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो,सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए कोविड उचित व्यवहार का सख्ती से पालना करने की अपील की|
कार्यक्रम के संयोजक एवं सोशल सर्विस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ राजकमल पारीक ने बताया कि कोराना की दूसरी लहर के द्वारा आमजन का जीवन बहुत प्रभावित हुआ है, ऐसी विपरीत परिस्थितियों में काम धंधे बंद हो जाने के कारण कई लोगों को दो वक्त की परिवार के लिए रोटी की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में विभिन्न गांव के जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर लगभग 200 खाद्य सामग्री फूड एवं हाइजीनिक किट के वितरण की व्यवस्था की गयी।
शुभारम्भ अवसर पर रानी उपखण्ड के बीजोवा, विगरला, भगवानपुरा एवं रानी शहर के 80 चिन्हित जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री एवं हाईजिनीक किट वितरण कर लाभान्वित किया गया। लाभर्थियों को 15 किलो आटा, दाल, तेलऔर मसालों के साथ ही सेनिटाइजर, साबुन,और मास्क भी वितरित किये।

कार्यक्रम के आयोजन में कोर कमेटी व जेट अध्यक्ष अशोक कुमार लेखराज देवासी, ग्राम पंचायत के कार्मिक महेंद्र सिंह राजपुरोहित,वार्डपंच अरविंद शर्मा, मुज्जम्मिल हलीम,सोसायटी उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांता जोशी, विक्रम सोनल, कमलेश, करिश्मा रावल हेमंत त्रिवेदीसहित कई लोगों ने सहयोग किया। कार्यक्रम में कोविड-19 गाइड लाइन की पालना की गई।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA