
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में एक यूवक को एटीएम कार्ड, पासवर्ड व बैंक खाते की जानकारी देना उस समय भारी पड़ गया जब फर्जी बैंक अधिकारी बन शातिर ठग ने खाता हैक कर 13.65 लाख रुपए निकाल लिए।
देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि चौहाबो में सेक्टर 8 निवासी ड्राई क्लिनर जगदीश पुत्र

प्रभुदयाल के एसबीआई बैंक खाते से ठग ने 22 व 23 मई को 25 बार में 13.65 लाख रुपए निकाल लिए।
गत 22 मई को जगदीश के पास एक व्यक्ति का कॉल आया। खुद को एसबीआइ कस्टमर केयर से बताने वाले उस व्यक्ति ने एटीएम कार्ड रिन्यू कराने और बदले में बीस हजार रुपए बैंक खाते में जमा होने का झांसा दिया। उसकी बातों में आकर जगदीश ने एटीएम कार्ड नम्बर, पासवर्ड, बैंक खाता नम्बर की पूरी जानकारी उससे शेयर कर दी। एेसा करते ही ठग ने पीडि़त का बैंक खाता हैक कर लिया। इतना नहीं, उसके मोबाइल नम्बर भी बदल दिए।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA