पाली कलेक्टर ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए

पाली, 27 मई। जिला कलक्टर अंश दीप ने विशेषज्ञों की ओर से जताई गई कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए बच्चों के चिकित्सा संस्थानों सहित अन्य राजकीय चिकित्सा संस्थानों के आधारभूत ढांचे को भी मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कोरोना व ब्लैक फंगस के उपचार की सुविधाओं, डोर टू डोर सर्वे कार्य की तथा एक्टिव सर्विलांस की समीक्षा करने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

उन्होंने कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा उपचार व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यकतानुसार वेंटिलेटर की अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बच्चों के उपचार के लिए अभी से ही व्यापक इंतजाम करने और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बच्चों के लिए आईसीयू व वेंटिलेटर बेड की समुचित व्यवस्था, नवजात के उपचार के लिए जनाना व महिला अस्पताल में नीकू बेड बढाकर 50-50 बेड करने और सभी महिला अस्पतालों व एमसीएच में भी नीकू बेड बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

उन्होंने चिरंजीवी योजना से निजी अस्पतालों में कैशलेस निःशुल्क कोरोना उपचार पर सतर्कता से निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में नीकू वार्ड के साथ पीकू बैड बढ़ाने की भी तैयारियां की जा रही हैं।

जरूरत पड़ने पर अन्य स्थानों पर भी कोविड डेडिकेटेड अस्थाई अस्पताल तैयार किए जा सकते है। तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी अस्पतालों में आवश्यकतानुसार चिकित्साकर्मी नियोजित किए जाएंगे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA