पिंडवाड़ा में तेज हवा से एक टीन सेट उड़ कर गिरा, तो आमली रोड पर कालबेलिया समाज की हवा से उड़ी झोपड़िया

PALI SIROHI ONLINE

पिंडवाड़ा सिरोही।
पिंडवाड़ा उपखंड क्षेत्र में मौसम में बदलाव का मामला।

पिंडवाड़ा उपखंड क्षेत्र में तेज हवाओ के साथ शाम हुई बारिश।

पिंडवाड़ा के उदयपुर रोड पर एक टीन सेट उड़ कर गिरा, तो अमली रोड पर कालबेलिया समाज की हवा से उड़ी झोपड़िया।

शहर में मस्जिद के पास एक नीम का पेड़ भी हुआ धरासाई।

अचानक हुई बारिश से कादम्बरी बांध में खरबूजे की फसल हुई नष्ट, तो बांध में बने अस्थाई झोपड़े भी हवाओ से टूट गए।

तेज हवाओ व बारिश होने से किसानों ने इधर उधर भाग कर ली शरण।

पिंडवाड़ा उपखंड क्षेत्र में कई जगहों पर नुकसान की मिल रही है जानकारी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA