कोविड़ संबंधी समस्या के निपटारे के लिए जिला प्रशासन एवं संबंधित व्यक्तियों के टेलीफोन नम्बर जारी किए,जाने महत्वपूर्ण नंबर

PALI SIROHI ONLINE

पाली, 27 मई। जिले में कोविड़ संक्रमण की रोकथाम के लिए एवं कोविड़ संबंधी समस्या के निपटारे के लिए जिला प्रशासन एवं संबंधित व्यक्तियों के टेलीफोन नम्बर जारी किए गए है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले में कोविड़ की रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है तथापि किसी व्यक्ति को कोविड़ संबंधी कार्य में जानकारी लेनी है तो वे अपने-अपनेे क्षेत्र के संबंधी अधिकारी से दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते है। जिले में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के यूटिलिटी नम्बर निम्नानुसार है।

राज्य स्तरीय मेडिकल हैल्पलाइन नम्बर 104/108, कोरोना वाॅर रूम 181 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
पाली जिले के यूटिलिटी नम्बर
जिला कलक्टर – 7579142987
अतिरिक्त जिला कलक्टर – 9414493101
जिला पुलिस अधीक्षक – 9414020711
जिला परिषद सीईओ – 7080600108
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो – 1064
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो व्हाटसएप हैल्पलाइन – 9413502834
साईबर हैल्पलाइन – 155260
जिला स्तरीय कोरोना वाॅर रूम – 02932-252804
कोरोना नियंत्रण कक्ष – 02932-225380
बांगड चिकित्सालय वाॅर रूम प्रभारी – 9414413122
राजकीय आर्युविज्ञान महाविद्यालय – 02932-285001/285002
बांगड चिकित्सालय प्रमुख चिकित्सा अधिकारी – 02932-226059/250330

कोरोना मरीज के लिए (टेलीमेडिसिन) चिकित्सा सलाहकार –
समय प्रातः 11 से प्रातः 12 बजे तक एवं दोपहर 4 बजे से सायं 5 बजे तक – 7726995961
समय अपराहं 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं सायं 6 से रात्रि 7 बजे तक – 7357291441
समय प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक एवं सायं 5 बजे से सायं 6 बजे तक- 7568995649
एम्बुलेस किराया सूची –
प्रथम 10 किमी तक 500 रुपये (आना जाना सम्मिलित है)
10 किमी के बाद

  • मारूति वेन, मार्शल, मैक्स आदि 12.50 रुपये किराया प्रति किमी
  • टवेरा, इनोवा, बोलेरो, कूर्जर, रायनों आदि 14.50 रुपये किराया प्रति किमी
  • अन्य बडे एम्बुलेंस/शव वाहन 17.50 रुपये किराया प्रति किमी
    एम्बुलेस किराया संबंधी शिकायत नोडल अधिकारी – 9636582155

एम्बुलेस किराया संबंधी नियंत्रण कक्ष
प्रथम पारी – 9610036673
द्वितीय पारी – 9468599554
तृतीय पारी – 9828571007
परिवहन निरीक्षक (पाली व रोहट) – 9784103977
परिवहन निरीक्षक (रायपुर व जैतारण) – 7597114825
परिवहन निरीक्षक (सोजत, मा.जं. व देसूरी) – 9460190790
परिवहन निरीक्षक (सुमेरपुर, बाली व रानी)- 7340287076

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA