
रितेश अग्रवाल , फालना

बाली उपखंड के धणी ग्राम में स्थित राजकीय आयुर्वेद औषधालय परिसर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सरपंच श्रीमती अमृता देवी, पूर्व सरपंच श्रीमती नलिनी कवर, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि श्री मोहनलाल, श्री रणवीर सिंह के सानिध्य में काढ़ा तैयार कर 120 स्थानीय ग्रामीणों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को काढा पिलाया गया |

आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी श्री निर्मल कुमार शर्मा ने बताया कि काढे में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में होने से संक्रमण रोगों से बचाव में मदद मिलती है |

शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने इस बार शहर के साथ-साथ गांव में भी संक्रमण से अछुता नहीं छोड़ा है, ऐसी विषम परिस्थितियों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए समय-समय पर ग्राम धणी में अब तक 850 लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढा पिलाकर लाभान्वित किया जा चुका है |
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA