पार्षद रिजवाना ने अपने वार्ड 9 में जरूरतमंद लोगो को वितरण किया 5 किलो पैकिंग आटा

PALI SIROHI ONLINE

रितेश अग्रवाल ,फालना

नगरपालिका खुडाला फालना में गुरुवार को वार्ड नंबर 9 से पार्षद रिजवाना खान और उनके प्रतिनिधि मोहम्मद फिरदौस सिलावट ने अपने वार्ड मैं कोरोना महामारी को देखते हुए यह निश्चित किया कि जरूरतमंद लोगो को राहत सामग्री वितरण की जानी चाहिए ।

पूरे वार्ड में जरूरतमंद लोगो को 5 किलो पैकिंग आटा नगरपालिका खुडाला फालना अध्यक्षा ललिता शाह व स्थानीय पार्षद रिजवाना खान के हाथों से शुभारम्भ कर जरूरतमंद लोगो को वितरण किया गया ।

पार्षद प्रतिनिधि फिरदोश सिलावट ने बताया कि वे स्वयं अपने वार्ड में घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगो को अपने निजी खर्चे से 5 किलो पैकिंग आटा वितरण किया और कोरोना महामारी बीमारी के बारे में वार्ड के सभी आम लोगों को जागरूक किया और सरकार द्वारा कोविड 19 की गाइडलाइन की पालना करने के बारे अपील भी की ।

वही पूर्व ऊर्जा मंत्री व बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत और भाजपा जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार के प्रेरणा अनुसार जरूरतमंद लोगो को राहत सामग्री वितरण की गई । इस नेक कार्य को लेकर वार्डवासियों ने पार्षद रिजवाना खान की बहुत सराहना की ।

इस दौरान पार्षद रिजवाना खान ,नगरपालिका खुडाला फालना अध्यक्षा ललिता शाह , भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी, मंडल महामंत्री कर्मवीर मेवाड़ा, मंडल मीडिया प्रभारी रितेश अग्रवाल , अब्दुल गनी कुरेशी ,अब्दुल खलील कुरेशी, नवल कुमावत ,चंपालाल भाटी , हसमुख बोहरा, लक्ष्मण बेरवा, मोहम्मद इरफान सिलावट, आसिफ भाई, मुस्ताक भाई सिलावट, चंपालाल भाटी ,दिलीप जानी ,राकेश मीणा, देवेंद्र मीणा ,गणपत वछेटा ,लेखराज ,राकेश मीणा, राहुल राव ,कल्पेश शर्मा ,हाजी सत्तार मोहम्मद सिलावट ,छोटू भाई चढ़ावा ,कैलाश कुमावत, विकेश गुर्जर, मुकेश सेन सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA