
PALI SIROHI ONLINE
गुडालास के सरपंच मीरो कुंवर जयसिंह राणावत के सानिध्य मे आज गुडालास गाव मे कोरोना जागरूक सर्वे डोर टू डोर किया गया जिसमे सरपंच प्रितिनिघि समाज सेवी जालमसिंह राणावत ने कोरोना ग्रसित एवं सामान्य बीमार लोगो की सुध बुध ली।

सरपंच प्रतिनिधि ने मास्क लगाने दूरी बनाए रखने और स्वय को सेफ सुरक्षित रखने का संदेश दिया l

इस कार्य क्रम मे पी ई ई ओ प्रेम सिंह चारण, समाज सेवी जालमसिंह जेट प्रभारी नरेश बावल,राम चंद्र यादव ग्राम विकास अधिकारी, विक्रम सिंह बिट प्रभारी विधालय स्टाफ पूनाराम, जयरूप चंद गर्ग, पिताराम, प्रेमाराम भारती, अल्लाह रख खा पठान, हँसाराम सोलंकी, मंगल सिंह पंचायत सहायक,मनरूप जाटव, आशा विमला ने भाग लिया 1
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA