
PALI SIROHI ONLINE
रितेश अग्रवाल , फालना


फालना ईमित्र व फोटोस्टेट का कार्य कर रहे दोनों पांवों से विकलांग व्यक्ति प्रमोदकुमार पुत्र चंपालाल भाटी निवासी फालना के बैंक खाते से साइबर धोखाधड़ी के तहत ₹11000 फर्जी तरीके से निकाल लिए गए हैं। प्रमोद कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक पाली एवम एस. बी. आई. शाखा फालना को ऑनलाइन हुये साइबर क्राइम का पता कर रकम वापस दिलाने के लिए रिपोर्ट पेश कर बताया कि 26 तारीख को उसके अंकल धनपत भाटी के मोबाइल नंबर 9460028638 पर मोबाइल नंबर 6294753986 से कॉल आया कि आपके मोबाइल नंबर के वेरिफिकेशन के लिए आप अभी अपने मोबाइल पर ₹10 का रिचार्ज करा दें। इस पर धनपत भाटी प्रमोद के पास ₹10 का ऑनलाइन रिचार्ज करवाने आए व प्रमोद द्वारा उसके नंबर पर रिचार्ज करते ही कुछ ही समय पश्चात प्रमोद के खाते का विवरण कंप्यूटर पर निकालने से ज्ञात हुआ कि फर्जी तरीके से उसके बैंक खाते से ₹11000 निकल गए।

प्रमोद द्वारा पुलिस अधीक्षक पाली व एसबीआई बैंक फालना को रिपोर्ट पेश कर दिव्याॉग व्यक्ति को न्याय दिला कर दोषी को सजा दिलाने के लिए गुहार लगाई है।
प्रेस रिपोर्ट:-
चंपालाल भाटी फालना
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA