
PALI SIROHI ONLINE
फालना शहर के कुछ गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियों ने बाली कारागृह में बंद कैदियों के लिए मास्क,स्टीम मशीन, होम्योपैथिक की दवाई एवं सैनिटाइजर इत्यादि चीजों को जेलर भंवर सिंह को सुपुर्द की कार्यक्रम की जानकारी समाजसेवी नेकाराम चौधरी ने देते हुए बताया कि भामाशाह द्वारा विभीन्न सरकारी विभागों में एवं संस्थाओं को कोरोना बचाव की सामग्री आदि दी जा रही थी इसी क्रम में हमें ध्यान में आया कि क्योंना बाली जेल में बंद कैदियों को यह चीजें बाटी जाए ।
उनके साथ में फालना शहर के समाजसेवी नेकाराम चौधरी अमित मेहता,रितेश अगरवाल,कुणाल पवार,ललित मालवीय,पंकज दरियानी,नरेश चौधरी,दिनेश पुरी और बाली जेल के कार्मिक राजाराम गुर्जर,गंगाराम, रामचंद्र आदि ने समाजसेवियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA