राजीव गांधी सेवा केन्द्र बलूपुरा में चिकित्सा प्रभारी ने दी जानकारी

PALI SIROHI ONLINE

मदन लाल गहलोत की रिपोर्ट

सुमेरपुर उपखंड के बलुपुरा ग्राम पंचायत में बुधवार को peeo कान सिंह परमार की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक का आयोजन रखा गया । जिसमें बांकली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर नरेश कुमार ने डोर टू डोर सर्वे करने वाली टीम को कोरोना संबंधी जानकारी प्रदान की । साथ ही कोरोना के साथ ब्लैक फंगस जैसी बीमारी को लेकर भी जानकारी दी गई । वही अपने हाथों को कम से कम 30 सेकंड तक धोने , मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और आईएलआई से ग्रसित रोगी की पहचान कर दवाई किट उपलब्ध करवाने और कोरोना संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।

सोशलडिस्टेसिंग रखवाना
मास्क हेतु पाबंद करना
डोर टू डोर सव॓॔ की रिपोर्ट भेजना।

कोविड-19 टीकाकरण लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करना
ग्रामीणों से मास्क लगाने, बार बार हाथों को धोने व सोशल डिस्टेसिंग पालना करने व वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने को कहा।

इस दौरान ANM सुमित्रा सोलंकी,cho मुल्तान सिंह,JET सदस्य भोजराज, दरगा राम मीणा,शंकर लाल मीणा ) ,ACTs ( भंवर लाल मीणा, मनोज कुमार आर्य, अंकित विश्नोई, नारायण लाल गेहलोत, दिलीप कुमार , भगवत सिंह कृषि पर्यवेक्षक , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दारमी देवी, श्यामा देवी, फैंसी देवी, शहनाज बनों ,सहायिका बबली देवी, किस्मत कवर, संतोष गोस्वामी ,आशा सहयोगनी श्याम कवर, किशन कवर, अनिता देवी, हूली देवी, कनिष्ठ सहायक नानजीराम सोलंकी, पंचायत सहायक कमलेश देवासी, emitr संचालक तयूम खान,व वाग सिंह आदि मौजूद थे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA