पुलिस ने क्षमता से अधिक सवारी ले जाती बस को किया जब्त,45 चालान काटे

PALI SIROHI ONLINE

पाली जिले के रोहट पुलिस को सूचना मिली की एक बस नंबर आर जे 19 पीबी 0647 जो शेरगढ़ से सवारियां भरकर दाहोद गुजरात जा रही है। बस जगदंबा ट्रैवल्स की है। जिसमें क्षमता से ज्यादा सवारियां भरी हुई है। तथा बस में ज्यादा सवारियां होने से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही है।

उपरोक्त सूचना पर उच्च अफसरान के निर्देशानुसार थाना रोहट के सामने मन थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा नाकाबंदी की गई। वक्त रात्रि 12:15 am पर उपरोक्त बस नंबर Rj 19 PB 0647 आई। जिसको रुकवा कर उसमें सवार 45 सवारियों के सोशल डिस्टेंसिंग के45 चालान भरे। तथा बस को 207एमवी एक्ट में जप्त कर थाना परिसर में खड़ी करवाई उन सवारियों को दूसरी गाड़ियां मंगवा कर वापस जोधपुर की तरफ रवाना किया गया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA