पुलिस ने मात्र 12 घंटो मे सोजत उप प्रधान के अपहरण व फिरौती के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई

PALI SIROHI ONLINE

पुलिस ने मात्र 12 घंटो मे सोजत उप प्रधान के अपहरण व फिरौती के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई

मुलजिमानों के कब्जें से 01 पिस्तोल मय मैगजीन, 03 जिन्दा कारतुस व वाहन भी बरामद

दिनांक 25.05.2021 को थाना सोजतसिटी पर प्रार्थी कन्हैयालाल औझा निवासी खारीया नीव रिपोर्ट दी थी कि की दिनांक 10.05.2021 को महेन्द्र पुत्र मोहनलाल जाति जाट निवासी खारिया नींव मुझे मेरे बेरे से बुलाकर अपने दोस्त की कोर्ट मेरीज के बारे मे राय लेने हेतु एक बोलेरो गाडी के पास मे लेकर गया, वहा पर एक बोलेरो गाडी खडी थी। मुझे उसमे बैठने का तो मना किया, जिस बोलेरो गाडी मे बैठे तीन चार व्यक्ति नीचे उतरे। जिसमे से एक ने मेरी कनपटी पर पिस्तोल तानते हुये मुझे जबरदस्ती उठाकर बोलेरो गाडी मे डाल दिया,

और मेंरा मोबाईल छीनकर बंद कर लिया, तब मैने देखा तो गाडी की पीछे की सीट पर एक लडकी बैठी थी। बोलेरो मे बैठे व्यक्तियो ने मेरे आंखो पर काली पटटी व मुंह पर रूमाल बांध दिया। तब करीब दो ढाई घण्टे बाद अंधेरे मे एक जंगल मे पहुचे। वहां मुझे धमकाया कि इस लडकी के कपडे खोल तो मैने मना किया, जिस पर मेरे कनपटी पर पिस्तोल तानी तब मैने उस लडकी के व मेरे कपडे खोले, तो उन्होने विडियो बना दिया, ओर कहा कि तेरा विडियो बन गया है, हम कहे जैसा कर, फिर मेरे से 50 लाख रूपये की मांग की। ओर फिर मुझे कहा कि अगर सुबह तक व्यवस्था नही की तो यह वीडियो वायरल कर देंगे। तब मैने डर के मारे ,मेरे दोस्त नारायणलाल जाट निवासी बोरून्दा व महेन्द्र जाट निवासी बीरावास, भंवरलाल माली निवासी पाचुण्डा को फोन कर मैने उनसे उधार पैसे मांगे। तब मेरी दिनांक 11.05.2021 को रूपयो की व्यवस्था नही होने से जंगल मे खेतो मे मुझे लेकर घूमते रहे व मुझे डरा,धमका कर ब्लैकमलिग करते रहे,

तब मै परेषान हो गया। मेरे दोस्त नारायण जाट निवासी बोरून्दा से 15 लाख रुपये इनको दिलवाये, तब दिनांक 13.05.2021 को मुझे महेन्द्र व उसके चारो दोस्तो व लडकी ने कहा कि जल्दी से पैसो की व्यवस्था करो नही तो मेरी कनपटी पर पिस्तौल रखकर कहा कि जान से मार देंगे। फिर दिन मे खेत से मौका देखकर भागा तो इन सभी ने मेरा पीछा कर वापस मुझे पकडकर मेरे साथ मारपीट की। जिससे मेरे आंख पर, दाहिने हाथ पर , पीठ पर व शरीर पर जगह बजगह चोटे आई। फिर मैने डर के मारे 15 लाख रूपये मैने दिनांक 14.05.2021 को मेरे दोस्त नारायण जी से महेन्द्र व उसके दोस्तो द्वारा बताये गये दो व्यक्ति को 15 लाख रूपये दिलवाये। मैने महेन्द्र के कहे अनुसार मेरे दोस्त मंगलाराम जाट से दो लाख रूपये महेन्द्र के दोस्त किषन माली निवासी सोजतसिटी को दिलवाये। एवं मेरी जेब मे रखे 95000 रूपये महेन्द्र व उसके दोस्तो ने ले लिये।

फिर मुझे दिनांक 14.05.2021 को रात के करीब 08 बजे के आस पास महेन्द्र ने मुझे माल कोसनी के पास छोडा। महेन्द्र के दोस्त बोलेरो मे बैठे चार व्यक्ति के नाम आपस मे महेष, माणक, लीलाराम व कपिल और लडकी का नाम सहारा आपस मे बोल रहे थे। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 136/2021 दर्ज कर तफतीष जाप्ता सुरू कर टीम गठित की।

आईपीएस कालुराम रावत जिला पुलिस अधीक्षक पाली के आदेशानुसार प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही करनें की निर्देश प्रदान करनें पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली डॉ तेजपाल सिंह व वृताधिकारी वृत सोजतसिटी डा. हेमन्त कुमार के सुपरविजन में थाना सोजतसिटी स्पेशल टीम का रामेश्वर भाटी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतसिटी और मोहनसिंह भाटी उनि0 पुलिस थाना सोजतसिटी
3 चेलाराम सउनिपु पुलिस थाना सोजतसिटी
4 दिनेश कुमार मुआ 705 पुलिस थाना सोजतसिटी।


5 बिजाराम मुआ 1104 पुलिस थाना सोजतसिटी।
6 नटवरसिंह कानि0 1395 पुलिस थाना सोजतसिटी।
7 श्यामलाल कानि 740 पुलिस थाना सोजतसिटी।
8 नाथुराम कानि0 903 पुलिस थाना सोजतसिटी।
9 सुरेश कुमार कानि0 1387 पुलिस थाना सोजतसिटी।
10 जसवंतसिंह कानि0 299 पुलिस थाना सोजतसिटी।
11 महेशचंद कानि0 1848 पुलिस थाना सोजतसिटी।
12 सचिन कानि0 1816 पुलिस थाना सोजतसिटी।


13 ओमप्रकाश कानि 1777 पुलिस थाना सोजत सिटी।
14 किशोरराम कानि 401 पुलिस थाना सोजत सिटी ।
15 मुकेश चौधरी कानि0 1765 पुलिस थाना सोजतसिटी।
16 सरोज मकानि0 1547 पुलिस थाना सोजतसिटी।
17 बाबुलाल कानि 1258 पुलिस थाना सोजत सिटी
18 दिनेश कुमार कानि0 ड्रा. 1559 पुलिस थाना सोजतसिटी। मय पुलिस जाब्ता टीम ने
टीम द्वारा किये गये प्रयास :-
उक्त गठित टीम द्वारा प्रकरण मे नामजद आरोपी की तलाश हेतु अलग अलग टीमे बनाकर उनकी तलाश हेतु खारीया नींव बिलाडा, बिरावास, पीपाडसिटी को रवाना किया गया, प्रथम टीम थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व को मूखबीर की इतला पर खारीया नींव गांव में नाकाबंदी की तो कार नं0 एमएच 14डीएन 3284 आई जिसमे से एक आदमी कार रोकते ही फाटक खोलकर भागने लगा जिसके पेंट के अंदर मे पिस्तोल थी,

जिसको हाथ मे लेकर पुलिस पार्टी पर तानने की कोशिश की किन्तु पुलिस पार्टी ने हिम्मत व ततपरता व सावधानी बरतते हुए मुलजिम को बमुश्किल दस्तयाब कर उससे हाथ से पिस्टल अपने कब्जे मे ली जाकर मुलजिमको दस्तयाब किया गया, कार ने प्रकरण मे नामजद आरोपी . महेष भाखल पुत्र महेन्द जाति जाट उम्र 25 साल निवासी घणमगरा पीएस बिलाडा जिला जोधपुर को दस्तयाब कर उसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त पिस्तौल मय 03 जिन्दा कारतुस जब्त किये गये व वाहन को वजह सबुत जब्त किया गया।
प्रकरण मे आरोपी महेन्द्र पुत्र मोहनलाल जाति जाट उम्र 23 साल निवासी खारीया नींव थाना सोजतसिटी जिला पाली 3. सायना पुत्री अब्दुल मजीद जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी राणावास स्टेषन थाना सिरीयारी जिला पाली को दस्तयाब किया गया। दितीय पुलिस टीम मोहनसिंह भाटी उनि0 व जाब्ता द्वारा मुल0 माणक पुत्र भगाराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी रणसीगांव थाना बोरुन्दा जिला जोधपुर को उसके सकुनत से दस्तयाब किया गया।
घटना में फिरौती की राशि की बरामदगी हेतु प्रयास जारी है। प्रकरण मे आरोपी लीलाराम पुत्र गंगाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी तेजाराम की ढाणी बिरावास थाना बिलाडा जिला जोधपुर पुलिस थाना पीपाड मे पुलिस हिरासत मे चल रहा है, आरोपी कपिल सेंगवा पुत्र सहीराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी उदावतो का बेरा घणमगरा थाना बिलाडा जिला जोधपुर की तलाश जारी है। टीम द्वारा प्रकरण की घटना को 12 घंटो मे सनसनीखेज मामले का खुलासा कर प्रकरण मे मुल्जिमानो को गिरफतार किया व उनके कब्जे से पिस्टल कारतुस व वाहन जब्त किया गया।

गिरफ्तार मुलजिम _

  1. महेष भाखल पुत्र महेन्द्र जाति जाट उम्र 25 साल निवासी घणमगरा पीएस बिलाडा जिला जोधपुर
  2. महेन्द्र पुत्र मोहनलाल जाति जाट उम्र 23 साल निवासी खारीया नींव थाना सोजतसिटी जिला पाली
  3. माणक पुत्र भगाराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी रणसीगांव थाना बोरुन्दा जिला जोधपुर
  4. सायना पुत्री अब्दुल मजीद जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी राणावास स्टेषन थाना सिरीयारी जिला पाली
    शेष गिरफतार मुलजिम
  5. लीलाराम पुत्र गंगाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी तेजाराम की ढाणी बिरावास थाना
    बिलाडा जिला जोधपुर
  6. कपिल सेंगवा पुत्र सहीराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी उदावतो का बेरा घणमगरा थाना
    बिलाडा जिला जोधपुर

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA