लुन्दाडा सरपंच मीणा ने कोरोना योद्धाओ को वितरण की जरुरी सामग्री

PALI SIROHI ONLINE

ग्राम पंचायत लुन्दाडा सरपंच जवाराराम मीणा,ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह देवड़ा ने वार्ड पंचो की मौजूदगी में कोरोना कोर कमेटी के सदस्य जो घर घर सर्वेकर रही आंगनवाडी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग की कोविड सर्वे टीम को ओक्सो मीटर , तापमान मीटर सैनेटाइजर वितरण कर कोविड की चैन तोडने के लिए सभी को मदद करने की अपील की।

इस दौरान सरपंच जवाराराम,ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्रसिह देवडा,सुरेशजी देवासी कनिष्क सहायक,मदनलाल, अध्यापक,दिनेश ,प्रदीप मीना पंचायत सहायक,मंजुलामीना,


पुष्पा मीना आशा सहयोगिनी ,
ब्रहमानंद उप चिकीत्सा अधिकारी लुन्दाडा इत्यादि उपस्थित थे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA