
PALI SIROHI ONLINE
प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा की रिपोर्ट
संयुक्त महासंघ की वर्चुअल बैठक जयपुर में सम्पन्न
आज जयपुर में अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति, जन जाति, पिछडी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संयुक्त महासंघ के पाली जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश मेवाडा मुंडारा एवं जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा सेवाड़ी ने बताया कि वर्चुअल वेबिनार बैठक में महासंघ के प्रदेश महासचिव दुर्गालाल बारेठ,प्रदेश पदाधिकारी मुकेश हटवाल चौमू, मण्डोरीलाल मीणा लालसोट, चुरू जिलाध्यक्ष रामनिवास मीणा, अलवर जिलाध्यक्ष बाबूलाल राजोरिया,सीकर जिलाध्यक्ष बाबूलाल मीणा, दोसा जिलाध्यक्ष नवल किशोर बैरवा,दोसा महासचिव राजकुमार मीणा, पश्चिमी रेलवे के पदाधिकारी विजयप्रकाश मीणा, शिक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द मीणा, बीकानेर सम्भागीय प्रभारी मोहरसिंह सिलावद एवम दूरदर्शन विभाग के उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष बसंतीलाल मीणा सहित सेंकडो पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
बैठक मे राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा एवम शिक्षा विभाग में निकाली नियुक्तियों में आरक्षित वर्ग को भी नियमानुसार आरक्षण की मांग की गई।बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के समय वर्चुअल बैठक काफी सफल रही और कोरोना समाप्ति के बाद जयपुर में महासंघ के अधिवेशन का निर्णय लिया गया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA