कंठी लुट की वारदात का खुलासा दो यूवक गिरफ्तार,दोनों आरोपी नाना थाना क्षेत्र के कोठार के

PALI SIROHI ONLINE

कंठी लुट की वारदात का खुलासा दो यूवक गिरफ्तार,दोनों आरोपी कोठार के

सादड़ी पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में और बृजेश सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के सुपरविजन व हिमांषु जांगिड वृताधिकारी वृत बाली के निर्देशानुसार थाना हल्का क्षेत्र गांव बडौद मे हुई लुट की वारदात का पर्दाफास करने सादड़ी थानाधिकारी सुरजाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने बडौद मे हुई लुट की वारदात के आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।

घटना – दिनांक 17.5.2021 को प्रार्थीया पोनी देवी पत्नि किकाराम जाति सिरवी उम्र 64 साल निवासी बडौद नि उपस्थित थाना होकर लिखीत रिपोर्ट पेष कर बताया था कि मै अपने खेत से पषुओ के लिये चारा लेकर अपने घर पर जा रही थी सिन्दरली व बडौद के बीच आम रोड पर सामने से एक मोटरसाईकिल पर दो जवान लडके आये तथा मोटरसाईकिल को रोककर मुझे आवाज लगाई तब मैने पिछे मुडकर देखा तो एक लडका मेरे पास आया तथा मेरे गले मे पहनी सोने की कठीं को तोडकर लूटकर चले गये ।

प्रकरण दर्ज होने के बाद गठीत टीम द्वारा घटनास्थल से मोबाईल टावर बीटीएस कॉल डिटेल प्राप्त कर गहनता से अवलोकन किया गया, तथा लूट की वारदात मे चालान सुदा मुलजिमान के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर कॉल डिटेल मंगवाई जाकर गहनता से अवलोकन किया तो मुलजिमान की वक्त घटना मोबाईल लॉकेषन घटनास्थल की आने से मुलजिमान किशनलाल मीणा व सुरेष कुमार मीणा निवासी कोठार पुलिस थाना नाणा जिला पाली को दस्तयाब कर गहनता व मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर मुलजिमान द्वारा वारदात को कारीत करना कबुल करने पर मुलजिमान बापर्दा गिरफतार मुलजिम किषनलाल उर्फ गोगाराम पुत्र मोहनलाल जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी कोठार पुलिस थाना नाणा और सुरेष कुमार उर्फ कालु पुत्र छोगाराम जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी कोठार पुलिस थाना नाणा को बापर्दा गिरफ्तार किया गया।

मुलजिम किषनलाल के विरूद्व पूर्व मे भी 16 कंठी लूट के प्रकरणो मे चालान हो चुका है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA