सुमेरपुर के गोगरा ग्राम पंचायत में कोरोना कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई

PALI SIROHI ONLINE

मदन लाल गहलोत की रिपोर्ट

सुमेरपुर उपखंड के गोगरा ग्राम पंचायत में बुधवार को peeo सोनल चचावा की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक का आयोजन रखा गया ।

जिसमें डॉक्टर अमित गुसाईवाल ने डोर टू डोर सर्वे करने वाली टीम को कोरोना संबंधी जानकारी प्रदान की ।

साथ ही कोरोना के साथ ब्लैक फंगस जैसी बीमारी को लेकर भी जानकारी दी गई । वही अपने हाथों को कम से कम 30 सेकंड तक धोने , मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और आईएलआई से ग्रसित रोगी की पहचान कर दवाई किट उपलब्ध करवाने और कोरोना संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।

भगवत सिंह राठाैड विकास अधिकारी, सरपंच भंवर लाल मेघवाल, JET टीम सुन्दर दान रतनु व लक्ष्मणलाल मीणा सबलाराम देवासी हिंदुराम माेहनलाल मीणा ANM हेम कंवर पंचायत सहायक रामलालजी मीणा केशारामजी कंमपयुर अॉपरेटर नाेपाराम मीणा मदन सिह आगनवाडी कार्मिक माैजुद रहै।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA